स्थानीय लोगों ने बताया कि विशुनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक रविराय ने अपने पड़ोस की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी बच्ची को सोमवार की शाम को खाने-पीने के बहाने उसके घर से लेकर गया था. बच्ची को घर से ले जाकर उसने दुष्कर्म किया और उसे अचेत अवस्था में खेत में फेंक दिया. जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शूरू की.
काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची का सुराग नहीं मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आरोप पर पड़ोस में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बच्ची को खेत में फेंकने की जानकारी दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया और उसे इलाज के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी रविराय को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच कराई जा रही है, पुलिस साक्ष्य संकलित कर रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- जानिये उत्तर प्रदेश में अपराधों पर क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट