कुशीनगर: पडरौना में गुरुवार को भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले वंचित समाज अधिकार चेतना रैली का आयोजन किया गया. छह अलग-अलग जाति आधारित पार्टियों के नेताओं की अगुवाई में हुई इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जहां जातियों के आंकड़ों को रखते हुए एकजुट होने की अपील की. वहीं अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट के बल पर सत्ता हासिल करने की बात कही.
यह भी पढ़ें- कुशीनगर: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार से अलग होने की गिनाईं वजह
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व बसपा नेता और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने रैली के आयोजन के बारे में बताने के बाद कहा कि बसपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को सोच विचार करना चाहिए और यदि भागीदारी मोर्चा ठीक काम कर रहा हो तो उन्हें मेरे साथ आना चाहिए.
देश में पिछड़ों को उनके सामाजिक अनुपात के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिली. आज सभी के वोट का अधिकार जब बराबर है तो क्यों दो तरह की शिक्षा व्यवस्था है. हम आज अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
-ओम प्रकाश राजभर, अध्यक्ष सुभासपा