ETV Bharat / state

18 लाख की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने गुरुवार को 18 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया.

कुशीनगर में अवैध शराब बरामद
कुशीनगर में अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:17 PM IST

कुशीनगर: जिले की पुलिस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रक से 18 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पडरौना कोतवाली पुलिस ने खिरकिया-बांसी मार्ग पर सिंघापट्टी प्राइमरी स्कूल के पास एक ट्रक से 250 कार्टूनों में अलग-अलग ब्रांडों की अवैध शराब बरामद की. पकड़ी गई शराब पंजाब निर्मित बताई जा रही है.


पुलिस ने बताया कि गुरुवार खिरकिया-बांसी मार्ग पर बिहार सीमा की तरफ जा रहे एक ट्रक को रोका गया. तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ट्रक में छिपाकर रखे गए कार्टून मिले. 250 कार्टूनों को जब खोला गया तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने पकड़े गए माल की कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी है.

तस्करों में एक यूपी तो दूसरा बिहार का

शराब को बिहार में ले जाने के प्रयास के दौरान पकड़े गए इस ट्रक में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक अभियुक्त देवरिया का तो वहीं दूसरा अभियुक्त बिहार का बताया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इन लोगों द्वारा अवैध शराब की तस्करी किए जाने की बात सामने आयी है. ट्रक को पकड़ने में कोतवाली के सात सदस्यीय टीम ने काम किया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

कुशीनगर: जिले की पुलिस अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रक से 18 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. पडरौना कोतवाली पुलिस ने खिरकिया-बांसी मार्ग पर सिंघापट्टी प्राइमरी स्कूल के पास एक ट्रक से 250 कार्टूनों में अलग-अलग ब्रांडों की अवैध शराब बरामद की. पकड़ी गई शराब पंजाब निर्मित बताई जा रही है.


पुलिस ने बताया कि गुरुवार खिरकिया-बांसी मार्ग पर बिहार सीमा की तरफ जा रहे एक ट्रक को रोका गया. तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ट्रक में छिपाकर रखे गए कार्टून मिले. 250 कार्टूनों को जब खोला गया तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने पकड़े गए माल की कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी है.

तस्करों में एक यूपी तो दूसरा बिहार का

शराब को बिहार में ले जाने के प्रयास के दौरान पकड़े गए इस ट्रक में दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक अभियुक्त देवरिया का तो वहीं दूसरा अभियुक्त बिहार का बताया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इन लोगों द्वारा अवैध शराब की तस्करी किए जाने की बात सामने आयी है. ट्रक को पकड़ने में कोतवाली के सात सदस्यीय टीम ने काम किया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.