कुशीनगर: प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस अब उनके घर पहुंचकर हर तरीके की सेवा देने जा रही है. यूपी पुलिस ने 'सवेरा' योजना लॉन्च किया है. सामुदायिक पुलिसिंग 'सवेरा' योजना के बारे में विस्तार से जिले के पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने खास जानकारी साझा की है.
पुलिस ने किया 'सवेरा' योजना लॉन्च
प्रदेश पुलिस की 'सवेरा' सामुदायिक पुलिसिंग योजना है, इसके तहत प्रदेश के सभी नागरिकों का ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. योजना के तहत 60 साल की उम्र पार कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है. पंजीकरण के बाद वरिष्ठ नागरिक द्वारा किसी भी प्रकार की परेशानी के समय अपने पंजीकृत नम्बर से 112 आपातकालीन नम्बर पर पूरी काल या मिस्ड काल किया जाता है, तो उसका पूरा डाटा पुलिस टीम के सामने आ जाएगा. जिससे तत्काल सवेरा टीम वरिष्ठ नागरिक के पास पहुंचकर उन्हें सहायता देगी.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, ठेकेदार और कोटेदार नहीं बन सकेंगे पदाधिकारी
मामला अपराध से जुड़ा हो या फिर उनके स्वास्थ्य सेवा से, सवेरा टीम पीड़ित वरिष्ठ नागरिक को जिस प्रकार की भी सेवा की आवश्यकता होगी उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. वरिष्ठ नागरिकों के सामने आ खड़े होने वाले औचक समस्याओं के निस्तारण के लिए ये योजना वास्तव में जमीन पर उतरने के बाद काफी अच्छी साबित होगी.
-बिनोद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक