ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण, विकास की नई उड़ान से बदलेगी पहचान

भारत में बौद्ध तीर्थयात्रियों की हवाई यात्रा जरूरतों को सुविधाजनक बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन कुशीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास कर पीएम यहां के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा संस्थान का भी उपहार देंगे.

पीएम मोदी करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण.
पीएम मोदी करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:54 AM IST

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात पाकर कुशीनगर आज 20 अक्टूबर से विकास की नई उड़ान भरने और अपनी सुदृढ़ पहचान बनाने को तैयार हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का ऐतिहासिक गौरव और भी समृद्ध होगा तो यहां बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज 40 लाख लोगों के जीवन में संजीवनी सरीखा उपहार होगा. इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा, सड़क व ज्ञानालयों से जुड़ीं परियोजनाएं भी जिले की खुशहाली बढ़ाएंगी.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.

आश्विन पूर्णिमा की पावन तिथि में प्रधानमंत्री आज 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इन सारे कार्यक्रमों के शिल्पी हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. उनकी मंशा लंबे समय तक पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले कुशीनगर को विकास के नक्शे पर पहचान दिलाने और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिये इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नया द्वार बनाने की है.

ऐसा है पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  • पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के लिए आज सुबह 9.55 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे
  • एयरपोर्ट पर ही टर्मिनल बिल्डिंग के पास राज्यपाल आंनदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि पीएम मोदी का स्वागत करेंगें
  • सुबह 10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा 180 करोड़ की परियोजनाओं (जिसमे बाईपास व सड़क भी शामिल है) की भी पीएम आधाशिला रखेंगे
  • 10.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
  • 11.15 बजे प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचेंगे
  • सुबह 11:25 -12:35 महापरिनिर्वाण मंदिर पर होगा कार्यक्रम, भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाएंगे चीवर
  • महापरिनिर्वाण मंदिर पर श्रीलंका का उच्चस्तरीय डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा, भगवान बुद्ध के अवशेषों को लेकर श्रीलंका का डेलीगेशन आएगा
  • 12.35 पर सभा स्थल बरवा फॉर्म के लिए प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
  • 1.10 बजे बरवा फार्म पर पीएम का आगमन होगा
  • 1.20 बजे से 2.05 तक सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे
  • टोटल 4 घंटे 10 मिनट पीएम मोदी कुशीनगर में रहेंगे

राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व 12 अन्य परियोजनाओं की भी सौगात देंगे पीएम

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण कुशीनगर की आध्यात्मिक महत्ता वैश्विक रही है, लेकिन इसके बाद भी पूर्व की सरकारों की उदासीनता से इसका अपेक्षित विकास नहीं हो सका. सीएम योगी के प्रयासों से बना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब इस कमी को दूर करेगा. यह एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके एप्रन पर 4 बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े रनवे (3200 मीटर) वाले इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है. साथ ही देश के सांस्कृतिक संबंधों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और विस्तार होगा. इस एयरपोर्ट पर पहले इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में श्रीलंकाई सरकार के विमान की लैंडिंग व टेकऑफ होगा. इसमें वहां की सरकार के प्रतिनधिमण्डल के साथ बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान महापरिनिर्वाण मंदिर में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कॉन्क्लेव का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही कुशीनगर में वह रामकोला रोड, नारायणपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

40 लाख लोगों को चिकित्सा सुविधा देगा 281.45 करोड़ की लागत वाला मेडिकल कॉलेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर में 281.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी ने 2022-23 के सत्र से यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है. इस मेडिकल कॉलेज में 460 की क्षमता का छात्रावास और 500 बेड का सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल भी होगा. इसका निर्माण पूर्ण होते ही जनपद, आसपास और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले करीब 40 लाख लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक इलाज के लिए बड़े शहरों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.

180.66 करोड़ की 12 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

पीएम के हाथों कुशीनगर के खाते में आने वाली उपलब्धियों की पिक्चर अभी बाकी है. वह केवल 260 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 281.45 करोड़ रुपये के मेडिकल कॉलेज का ही उपहार नहीं देंगे बल्कि उनके हाथों से 180.66 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण होगा. इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा के 8 प्रोजेक्ट, स्वदेश दर्शन स्कीम में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवसीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

राज्यपाल और कई केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल

इस भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, यूपी सरकार के कृषि एवं कृषि शिक्षा-अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे व कुशीनगर के विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढे़ं - 20 अक्टूबर को पीएम मोदी की अगवानी करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तीनों कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात पाकर कुशीनगर आज 20 अक्टूबर से विकास की नई उड़ान भरने और अपनी सुदृढ़ पहचान बनाने को तैयार हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का ऐतिहासिक गौरव और भी समृद्ध होगा तो यहां बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज 40 लाख लोगों के जीवन में संजीवनी सरीखा उपहार होगा. इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा, सड़क व ज्ञानालयों से जुड़ीं परियोजनाएं भी जिले की खुशहाली बढ़ाएंगी.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट.

आश्विन पूर्णिमा की पावन तिथि में प्रधानमंत्री आज 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इन सारे कार्यक्रमों के शिल्पी हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. उनकी मंशा लंबे समय तक पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले कुशीनगर को विकास के नक्शे पर पहचान दिलाने और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिये इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नया द्वार बनाने की है.

ऐसा है पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  • पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के लिए आज सुबह 9.55 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे
  • एयरपोर्ट पर ही टर्मिनल बिल्डिंग के पास राज्यपाल आंनदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि पीएम मोदी का स्वागत करेंगें
  • सुबह 10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा 180 करोड़ की परियोजनाओं (जिसमे बाईपास व सड़क भी शामिल है) की भी पीएम आधाशिला रखेंगे
  • 10.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
  • 11.15 बजे प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचेंगे
  • सुबह 11:25 -12:35 महापरिनिर्वाण मंदिर पर होगा कार्यक्रम, भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाएंगे चीवर
  • महापरिनिर्वाण मंदिर पर श्रीलंका का उच्चस्तरीय डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा, भगवान बुद्ध के अवशेषों को लेकर श्रीलंका का डेलीगेशन आएगा
  • 12.35 पर सभा स्थल बरवा फॉर्म के लिए प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
  • 1.10 बजे बरवा फार्म पर पीएम का आगमन होगा
  • 1.20 बजे से 2.05 तक सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे
  • टोटल 4 घंटे 10 मिनट पीएम मोदी कुशीनगर में रहेंगे

राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व 12 अन्य परियोजनाओं की भी सौगात देंगे पीएम

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण कुशीनगर की आध्यात्मिक महत्ता वैश्विक रही है, लेकिन इसके बाद भी पूर्व की सरकारों की उदासीनता से इसका अपेक्षित विकास नहीं हो सका. सीएम योगी के प्रयासों से बना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब इस कमी को दूर करेगा. यह एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके एप्रन पर 4 बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े रनवे (3200 मीटर) वाले इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है. साथ ही देश के सांस्कृतिक संबंधों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और विस्तार होगा. इस एयरपोर्ट पर पहले इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में श्रीलंकाई सरकार के विमान की लैंडिंग व टेकऑफ होगा. इसमें वहां की सरकार के प्रतिनधिमण्डल के साथ बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान महापरिनिर्वाण मंदिर में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कॉन्क्लेव का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही कुशीनगर में वह रामकोला रोड, नारायणपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

40 लाख लोगों को चिकित्सा सुविधा देगा 281.45 करोड़ की लागत वाला मेडिकल कॉलेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर में 281.45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी ने 2022-23 के सत्र से यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है. इस मेडिकल कॉलेज में 460 की क्षमता का छात्रावास और 500 बेड का सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल भी होगा. इसका निर्माण पूर्ण होते ही जनपद, आसपास और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले करीब 40 लाख लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक इलाज के लिए बड़े शहरों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.

180.66 करोड़ की 12 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

पीएम के हाथों कुशीनगर के खाते में आने वाली उपलब्धियों की पिक्चर अभी बाकी है. वह केवल 260 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 281.45 करोड़ रुपये के मेडिकल कॉलेज का ही उपहार नहीं देंगे बल्कि उनके हाथों से 180.66 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण होगा. इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा के 8 प्रोजेक्ट, स्वदेश दर्शन स्कीम में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवसीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

राज्यपाल और कई केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल

इस भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यसो नाइक, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, यूपी सरकार के कृषि एवं कृषि शिक्षा-अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे व कुशीनगर के विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढे़ं - 20 अक्टूबर को पीएम मोदी की अगवानी करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तीनों कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा

Last Updated : Oct 20, 2021, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.