कुशीनगरः कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार के एक पोखरे में अधेड़ व्यक्ति की लाश ग्रामीणों द्वारा देखी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मथौली बाजार निवासी मुन्ना मद्धेशिया के रूप में हुई है.वह पिछले एक सप्ताह से लापता था. देखने से पता चल रहा था कि मृतक के गले पर रस्सी का निशान है. गला कसकर हत्या कर देने की आशंका जताई जा रही है..
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मथौली बाजार निवासी मुन्ना मद्धेशिया पुत्र स्व0 शंकर उम्र 55 वर्ष पिछले एक सप्ताह से लापता था. जिसकी लाश शुक्रवार को गांव के ही एक पोखरे में तैरते हुए लोगों ने देखी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस चौकी मथौली को दी. मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह इसकी जानकारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने हिला दिया योगी का सांप्रदायिक वटवृक्ष :हरीश रावत
घटना स्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लिया. मृतक मुन्ना के गले पर रस्सी का निशान दिखाई दे रहा था. लाश देखने से ऐसा लग रहा था कि चेहरे को प्लास्टिक या बोरी से ढककर रस्सी से गला कसकर हत्या की गई है. इसके बाद शव को पोखरे में फेंक दिया गया है. गाल के दोनों तरफ चमड़े छिले होने के भी निशान थे. लाश देखने पता चल रहा था कि हत्यारों द्वारा अमानवीय तरीके से मुन्ना की हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि मृतक के तीन लड़के व तीन लडकियां है. बता दें कि मुन्ना घर का मात्र अकेला कमाने वाला सदस्य था. वह अपनी छोटी-मोटी दुकान चलाकर किसी प्रकार से घर का जीविकोपार्जन करता था.
इस मामले के संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज का कहना है कि पोखरे में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाई की जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप