ETV Bharat / state

कुशीनगर में झोपड़ी में लगी आग, बुजुर्ग की मौत

कुशीनगर के कुड़वा दिलीपनगर में झोपड़ी में आग (fire in the hut kushinagar) लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई. परिजनों ने कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
आग की सांकेतिक फोटो
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:20 AM IST

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में बुधवार को आग (fire in the hut kushinagar) लग गई. इस हादसे में एक वृद्ध की जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में आग के लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं, परिजनों ने रंजिशन झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम को कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर गांव की एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान झोपड़ी में सो रहे सुखारी (60) झुलस गए. जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने बताया कि सुखारी गांव के बाहर एक झोपड़ी में रहते थे. जबकि परिजन दूसरे घर में रहते थे. बुधवार को झोपड़ी में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने झोपड़ी में कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में परीक्षा के बाद छात्रा ने लगाई स्कूल के टॉप फ्लोर से छलांग

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में बुधवार को आग (fire in the hut kushinagar) लग गई. इस हादसे में एक वृद्ध की जलकर मौत हो गई. झोपड़ी में आग के लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं, परिजनों ने रंजिशन झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर शाम को कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीपनगर गांव की एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान झोपड़ी में सो रहे सुखारी (60) झुलस गए. जब तक ग्रामीण उन्हें बाहर निकालते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

ग्रामीणों ने बताया कि सुखारी गांव के बाहर एक झोपड़ी में रहते थे. जबकि परिजन दूसरे घर में रहते थे. बुधवार को झोपड़ी में आग लग गई. इसकी चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने झोपड़ी में कुछ लोगों पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी. इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में परीक्षा के बाद छात्रा ने लगाई स्कूल के टॉप फ्लोर से छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.