कुशीनगर: नववर्ष पर लगने वाले मेले को लेकर पर्यटन स्थली कुशीनगर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिले का पुरात्तव विभाग, नगरपालिका के साथ शासन-प्रशासन ने शनिवार को ही सभी तैयारियां पूरी कर ली. नववर्ष पर हर साल कुशीनगर में लाखों की तादात में जश्न मनाने के लिए भीड़ जुटती है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्सन और पुलिस तैनात कर दी है. मेले में दुकान लगाने के लिए दूर दराज से दुकानदार और मनोरंजन के लिए झूला सहित अन्य सामग्री पहले ही आ चुकी थी. इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. नववर्ष मेले को देखते हुए यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक यह डायर्वन लागू होगा.
नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी कई जगह जश्न मनाने की तैयारी चली. पुरातत्व विभाग की ओर से मुख्य मंदिर में दर्शन के लिए बांस बल्ली से बैरिकेडिंग की गई है, ताकि लोग आसानी से दर्शन कर सकें. नव वर्ष के मेले को देखते हुए कुशीनगर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग, बैरियर, पार्किंग, मोबाइल टायलेट, पेयजल आदि तैयारियां चल रही हैं. बिड़ला धर्मशाला में कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र और चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. मेले में वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा. देवरिया, गोरखपुर, पडरौना और बिहार से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग चिह्नित की गई है. बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रांगण, स्टेडियम, मैत्रेय शिलान्यास स्थल आदि पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मेले के लिए पुरातत्व विभाग भी सक्रिय है.
यह भी पढ़ें: नए साल 2023 के स्वागत के लिए जश्न शुरू, काशी में हुई विशेष गंगा आरती
संरक्षण सहायक सादाब खान ने बताया कि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए विभाग की ओर से सभी प्रबंध किए जाएंगे. महा परिनिर्वाण मंदिर के मुख्य गेट और वर्मी मंदिर से प्रवेश दिया जाएगा. व्याख्यान केंद्र वाले गेट से बाहर निकाला जाएगा. पुरातत्व विभाग की ओर से सभी जगहों पर नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा कि कोई अनदेखी न करें. मेले को संपन्न कराने के लिए प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. हर गतिविधि पर ध्यान दिया जाएगा.
मेले को लेकर रूट डायवर्जन
पडरौना व रामकोला से कसया की तरफ जाने वाले वाहन बैरिया कांटा से बाईपास होते हुए फोरलेन पहुंचेंगे. हाटा से पडरौना के तरफ जाने वाले वाहन फोरलेन के गोपालगढ़ से बैरिया कांटा होते हुए जाएंगे. सपहा नहर तिराहा (आदित्य होटल), देवरिया रोड ओवरब्रिज, बैरिया कांटा, विशुनपुरा तिराहा फोरलेन से कोई भी भारी वाहन कसया कस्बे में प्रवेश नहीं करेगा. विशुनपुरा तिराहे से झुंगवा मोड़ तक सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी. बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज से झुंगवा मोड़ तक सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. किसी भी वाहन की पार्किंग हाईवे या सड़क के किनारे नहीं करनी है.
जानिए कहां है मेले की पार्किंग
कुशीनगर मेले में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. गोरखपुर व हाटा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग लीलावती स्टेडियम व नवनिर्मित एयरपोर्ट सड़क पर की जाएगी. गोपालगंज बिहार की तरफ से आने वाले वाहन गोपालगढ़ से सर्विस लेन से देवरिया रोड अनिरुधवा मोड़ से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड पर पार्क किए जाएंगे. देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन अनिरुधवा मोड़ से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड पर पार्क किए जाएंगे. पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया कर्मी व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारीगणों के वाहनों की पार्किंग बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज, बुद्ध डिग्री कॉलेज, पथिक निवास, बुद्धा पार्किंग (हेलीपैड) पर की जाएगी. निर्धारित पार्किंग स्थल के अन्यत्र वाहन खड़ा करने पर वाहन का ई चालान किया जाएगा.