कुशीनगर: जिले के नये प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पहली समीक्षा बैठक की. कार्यक्रम में पहले विकास कार्यों और बाद में उसके कानून व्यवस्था की समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान मंत्री ने कई अधिकारियों की क्लास लगाते हुये उन्हें सरकार के मन के अनुसार धरातल पर कार्य करने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें :-कुशीनगर : भासपा विधायक रामानन्द बौद्ध को कोर्ट ने भेजा जेल
प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक
गुरूवार को तय समय और कार्यक्रम के अनुसार जिले के नये प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक में मुकुट बिहारी वर्मा ने कई विभागों के प्रमुखों के रखे गए आंकड़ों पर आपत्ति जाहिर किया और उन्हें जमीनी हकीकत को सबके सामने रखने का निर्देश दिया.
प्रभारी मंत्री ने कहा
समीक्षा बैठक के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बात के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि कुछ एक अधकारियों की प्रस्तुति ठीक नहीं थी. आंकड़ों के खेल से नहीं बल्कि जमीनी हकीकत में काम दिखाना होगा.
प्रदेश सरकार कुशीनगर में पर्यटन के विकास को लेकर पूरी तरह सजग है और हर बार इसके विकास को लेकर फैसले ले रही है. जिले में दस भूमाफियाओं का चिन्हीकरण हुआ था लेकिन उनमें से किसी एक को भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. इस संबंध में मैंने आज पूछताछ की है.