ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर जताया शोक; बोले- उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा - KAMESHWAR CHAUPAL PASSES AWAY

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का 68 साल की उम्र में निधन हुआ है. गंगाराम अस्पताल दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Etv Bharat
सीएम योगी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर जताया शोक. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 1:25 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 1:59 PM IST

लखनऊ: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

सीएम योगी ने लिखा कि “विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त कामेश्वर चौपाल का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”.

बता दें कि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका अहम रही थी. उन्होंने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में वक्फ बोर्ड की कोई जमीन नहीं, सत्यापन में सामने आई सच्चाई

लखनऊ: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

सीएम योगी ने लिखा कि “विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त कामेश्वर चौपाल का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें”.

बता दें कि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका अहम रही थी. उन्होंने ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में वक्फ बोर्ड की कोई जमीन नहीं, सत्यापन में सामने आई सच्चाई

Last Updated : Feb 7, 2025, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.