कुशीनगरः धनतेरस त्योहार पर शहर में बर्तन व जेवर के दुकानदारों ने अपनी दुकानें सलीके से सजा रखी थीं. मान्यता है, कि धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी की जाती है. इससे भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं. सुबह से ही बर्तन, जेवर, कपड़े, मिठाई व दो-पहिया वाहनों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बाजार में लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होती गई.
त्योहार पर खासकर बर्तनों के दुकानदारों ने धर्मशाला रोड, बैंक रोड, मेन रोड, रामकोला रोड, दरबार रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर बर्तन की दुकानें सजा रखी थी. जेवर की दुकानों पर भी खरीददारी कर रहे लोगों की भीड़ बनी रही. त्योहार के मौके पर लोगों ने सोने, चांदी, दो-पहिया वाहनों की भी खरीदारी की. मिठाई व कपड़ों की दुकानों पर भी लोगों का जमघट दिखायी दिया.
दुकानदारों की मानें तो महंगाई के चलते ग्राहकों ने इस बार अपेक्षाकृत सस्ते सामानों की खरीद में ज्यादा रुचि दिखाई. महिलाओं ने आभूषणों की अधिक खरीदारी की. शहर के सराफा की दुकानों में महिलाओं की भीड़ नजर आई.
इसे भी पढ़ेः धनतेरस पर होगी धनवर्षा, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने उपस्थित लोगों से अपील की है कि अगर उनके क्षेत्र में कहीं भी अवैध पटाखों की बिक्री हो रही है, तो इसकी सूचना उपलब्ध कराए. तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा.
शान्ति समिति की बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विभिन्न संप्रदाय के लोगों ने जनपद में त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था और अमन बहाली के लिए आश्वासन दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार के मद्देनजर सतर्कता की जरूरत है. त्योहार मनाने के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचना भी जरूरी है.
यह संदेश आपके माध्यम से लोगों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल संबंधित थाने को सूचना देने की अपील की. दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर सफाई में कोई कमी ना रहे तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
मुजफ्फरनगर में धनतेरस पर बाजारों में चहल-पहल रही. महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. इसमें मिट्टी के दीए, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी.
कानपुर में धनतेरस के पर्व को लेकर बाजार सज चुके हैं और ग्राहक मनचाही चीजें खरीद रहे हैं। वैश्विक महामारी के बाद अब बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है यहां के बाजार धनतेरस से लेकर एक सप्ताह यानी भैया दूज तक गुलजार रहेंगे बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है जिसके चलते दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दे रहे है.