कुशीनगर: यहां बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही लाइनमैन को भारी पड़ गयी. ये प्राइवेट लाइनमैन सहयोगी के तौर पर सरकारी लाइनमैन के साथ काम करता है. उसने शटडाउन लेकर मरम्मत करना शुरू की लेकिन इसी दौरान तारों में करंट आ गया. इस वजह से लाइनमैन को जोरदार झटका लगा और वो बुरी तरह झुलस गया. मौके पर मौजूद लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लोग नाराज थे. वो उपकेंद्र पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वाले लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के नदवा बिशनपुरा गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. गुरुवार को गांव के लोगों ने संविदा पर काम करने वाले लाइनमैन छत्तर शर्मा से लाइट ठीक करने के लिए कहा था. उसने ये काम अपने सहयोगी प्राइवेट लाइनमैन आदित्य कौ सौंप दिया. आदित्य मौके पर फाल्ट ठीक करने पहुंचा और उसने शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया. इसी दौरान विद्युत विभाग उपकेंद्र से किसी ने शटडाउन समाप्त करने के लिए लाइनमैन से बात किए बिना ही विद्युत प्रवाहित कर दी. इसमें 25 वर्षीय लाइनमैन आदित्य बुरी तरह झुलस गया.
ये भी पढ़ें- सावन 2021: इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो महादेव हो जाएंगे नाराज
ग्रामीणों ने पहले घायल आदित्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और इसके बाद वो लापरवाह विद्युत कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बुरी तरह झुलस गए आदित्य को इलाज के लिए मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने इन मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
लोगों का आरोप था कि आदित्य शटडाउन लेने के बाद काम कर रहा था. उपकेंद्र में तैनात कर्मी ने बिना बात किए ही बिजली चालू कर दी. इस वाकये की जानकारी किसी ने पुलिस को भी दे दी. मौके पर पहुंचे फाजिलनगर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने लोगों से तहरीर ले ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. देर शाम लोगों ने धरना खत्म कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद लाइनमैन आदित्य को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया गया.