कुशीनगर: जिले में सबसे आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिलाधिकारी की देख-रेख में तैयारियां की जा रही हैं.
कुशीनगर लोकसभा चुनाव एक नजर
- 19 अप्रैल को जारी की जाएगी अधिसूचना.
- 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया हो जाएगी शुरू.
- 29 अप्रैल तक किए जा सकेंगे नामांकन.
- कुल 17,36,750 मतदाता लेंगे मतदान में हिस्सा.
- नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जारी होगी अंतिम मतदाता सूची.
- कुल 1460 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- मतदान के लिए कुल 4536 बैलेट यूनिट, 3355 कंट्रोल यूनिट और 3355 वीवीपैट का किया जाएगा इस्तेमाल.
19 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल से विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 29 अप्रैल तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद नाम वापस लिए जा सकेंगे.
-रेणुका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी