ETV Bharat / state

कुशीनगर : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 19 मई को होगा मतदान - कुशीनगर

जिले में सातवें चरण में होने वाले मतदान की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए पोलिंग बूथ, ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्थाएं भी तकरीबन पूरी हो गई हैं.

कुशीनगर: लोकसभा चुनाव
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 5:51 PM IST

कुशीनगर: जिले में सबसे आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिलाधिकारी की देख-रेख में तैयारियां की जा रही हैं.

कुशीनगर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

कुशीनगर लोकसभा चुनाव एक नजर

  • 19 अप्रैल को जारी की जाएगी अधिसूचना.
  • 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया हो जाएगी शुरू.
  • 29 अप्रैल तक किए जा सकेंगे नामांकन.
  • कुल 17,36,750 मतदाता लेंगे मतदान में हिस्सा.
  • नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जारी होगी अंतिम मतदाता सूची.
  • कुल 1460 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • मतदान के लिए कुल 4536 बैलेट यूनिट, 3355 कंट्रोल यूनिट और 3355 वीवीपैट का किया जाएगा इस्तेमाल.

19 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल से विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 29 अप्रैल तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद नाम वापस लिए जा सकेंगे.

-रेणुका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

कुशीनगर: जिले में सबसे आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. जिलाधिकारी की देख-रेख में तैयारियां की जा रही हैं.

कुशीनगर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन.

कुशीनगर लोकसभा चुनाव एक नजर

  • 19 अप्रैल को जारी की जाएगी अधिसूचना.
  • 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया हो जाएगी शुरू.
  • 29 अप्रैल तक किए जा सकेंगे नामांकन.
  • कुल 17,36,750 मतदाता लेंगे मतदान में हिस्सा.
  • नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही जारी होगी अंतिम मतदाता सूची.
  • कुल 1460 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • मतदान के लिए कुल 4536 बैलेट यूनिट, 3355 कंट्रोल यूनिट और 3355 वीवीपैट का किया जाएगा इस्तेमाल.

19 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे. इसके बाद 22 अप्रैल से विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 29 अप्रैल तक यह प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद नाम वापस लिए जा सकेंगे.

-रेणुका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Intro:Intro - कुशीनगर जिले में सबसे आखिरी चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. जिले के निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख से अधिक मतदाता इस बार नयी सरकार के गठन के लिए अपने पसन्द के प्रत्याशी का चयन मतदान के जरिए कर सकेंगे.

ओपनिंग P2C


Body:VO - निवार्चन की अधिसूचना अगले 19 तारीख को जिला निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे जिसके पश्चात आगामी 22 अप्रैल से विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव से सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अधिसूचना के बाद नामांकन की प्रक्रिया 22 से शुरु होगी जो 29 तारीख तक चलेगी.

बाइट - रेणुका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

निर्वाचन कार्यालय से मिले आँकड़ों के अनुसार इस बार कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के 17,36,750 मतदाता अपने पसन्द के अनुसार प्रत्याशी का चयन करने के लिए मतदान कार्य मे हिस्सा लेंगे. इसमे पुरुषों की संख्या 9,45,308, महिलाओं की संख्या 7,91,305 के साथ अन्य 137 मतदाता शामिल हैं. बताना जरूरी होगा कि अनन्तिम मतदाता सूची 22 तारीख को ही जारी होगी. बताते चलें कि जिले के पाँच विधान सभा क्षेत्र क्रमशः खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा और रामकोला (सु.) कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत है और जिले की तमकुहीराज और फाजिलनगर दो विधान सभा क्षेत्र देवरिया लोकसभा में आता है.


Conclusion:VO - कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान के लिए 1460 मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र को 14 जोन और 135 सेक्टरों में बाँटकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. निर्वाचन विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मतदान कार्य के लिए 4536 बैलेट यूनिट, 3355 कंट्रोल यूनिट और 3355 विविपैड तैयार कर दिए गए हैं.

END P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.