कुशीनगर: श्रीलंका के बिगड़े हालातों में सुधार के लिए जिले के बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. भगवान बुद्ध को चीवर दान करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीलंका के लोगो से शांति की अपील की गयी. गौरतलब है कि पड़ोसी देश श्रीलंका से कुशीनगर बौद्ध महापरिनिर्वाण में बौद्ध भिक्षुओं के साथ श्रीलंकाई नागरिक भी आते-जाते रहते हैं. इन दिनों श्रीलंका में बढ़ते जनाक्रोश की वजह से वहां के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खाने-पीने की चीजों की बढ़ती किल्लत से आम जनता सड़कों पर है. लगातार सरकारी एजेंसियों व प्रतिनिधियों पर हमले करने की खबरें आ रही हैं.
पिछले सप्ताह के सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद घरेलू राजनीतिक माहौल भी काफी अस्थिर हो गया है. इस पूरे हालात पर भारत करीबी से नजर रखे हुए हैं. लेकिन अब से श्रीलंका में शांति के लिए राजनीतिक पहल के साथ कुशीनगर जिले से भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली में विशेष पूजा अर्चना भी की जा रही है. पड़ोसी देश श्रीलंका के बिगड़े हालात से भारत के लोग भी दुखी हैं. क्योंकि बौद्ध धर्म को मानने वाले अग्रणी देशों में भारत भी शुमार है. यही कारण है कि श्रीलंका वासियों के लिए कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ ने विशेष पूजा अर्चना की है.
इसे भी पढ़े-शिव की चतुरयाम पूजा से दूर होते हैं कष्ट, जानें क्या है चार प्रहर की 4 विशेष पूजा
श्रीलंका बौद्ध विहार के मुख्य भंते नंदरतन ने कहा कि श्रीलंका के अधिकांश लोग भगवान बुद्ध के अनुयायी हैं. इसलिए श्रीलंका की आर्थिक और राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए भगवान बुद्ध की विशेष आराधना की गई है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में जो संकट की स्थिति है, उसमें वहां के नागरिकों को बहुत संयम रखने की जरूरत है. धैर्य रखकर और राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर ही इस संकट से देश को उबारा जा सकता है. हम भगवान बुद्ध से श्रीलंका के हालातों में जल्द सुधार की कामना करते हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत