ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच बाहर से कुशीनगर पहुंची भारी भीड़ - पडरौना बस स्टैण्ड

सोमवार को दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से चले यूपी और बिहार के श्रमिकों की भारी संख्या आज कुशीनगर पहुंची. सरकारी बसों से पडरौना बस स्टैण्ड पर उतरे लोगों को कुछ समाजसेवी संगठनों द्वारा सरकारी देखरेख में भोजन भी कराया गया और फिर आगे जाने के लिए सुविधा मुहैया करायी गयी.

heavy crowd reached kushinagar
कुशीनगर पहुंची भारी भीड़
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 10:59 PM IST

कुशीनगरः जिले में रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में बाहर से अपने घरों की ओर लौटने वाले श्रमिकों का आना जारी रहा. दिल्ली, मध्य प्रदेश और दूसरे कई प्रदेशों से यहां पहुंचे लोगों में ज्यादातर बिहार के लोग थे. पडरौना सदर एसडीएम ने बताया कि कोरोना के प्रभाव से बचने की सलाह के साथ इनको घर भेजा जा रहा है, जिनको रुकना आवश्यक होगा उनके लिए एक अस्थाई आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था
जिले के मुख्यालय पडरौना बस स्टैण्ड के निकट सुभाष चौक पर सरकारी देखरेख में इन लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी थी. नगर पालिका प्रशासन ने पेयजल की व्यवस्था कर रखी थी. सदर एसडीएम रामकेश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि जो लोग पडरौना पहुंच रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ ही कोरोना से बचाव के दिशा निर्देश से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. जिनको रुकना पड़ेगा उनके लिए अस्थायी तौर पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार रखा गया है.

सामाजिक दूरी की कमी
प्रशासनिक अमला शासन से मिल रहे दिशा निर्देश के क्रम में अपनी घरों की तरफ लौट रहे लोगों को सुविधा तो मुहैया करा रहा है, लेकिन कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के नियम का जो पालन होना चाहिए. वह यहां नहीं होता दिखा.

कुशीनगरः जिले में रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में बाहर से अपने घरों की ओर लौटने वाले श्रमिकों का आना जारी रहा. दिल्ली, मध्य प्रदेश और दूसरे कई प्रदेशों से यहां पहुंचे लोगों में ज्यादातर बिहार के लोग थे. पडरौना सदर एसडीएम ने बताया कि कोरोना के प्रभाव से बचने की सलाह के साथ इनको घर भेजा जा रहा है, जिनको रुकना आवश्यक होगा उनके लिए एक अस्थाई आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था
जिले के मुख्यालय पडरौना बस स्टैण्ड के निकट सुभाष चौक पर सरकारी देखरेख में इन लोगों के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी थी. नगर पालिका प्रशासन ने पेयजल की व्यवस्था कर रखी थी. सदर एसडीएम रामकेश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि जो लोग पडरौना पहुंच रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ ही कोरोना से बचाव के दिशा निर्देश से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. जिनको रुकना पड़ेगा उनके लिए अस्थायी तौर पर आइसोलेशन वार्ड भी तैयार रखा गया है.

सामाजिक दूरी की कमी
प्रशासनिक अमला शासन से मिल रहे दिशा निर्देश के क्रम में अपनी घरों की तरफ लौट रहे लोगों को सुविधा तो मुहैया करा रहा है, लेकिन कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के नियम का जो पालन होना चाहिए. वह यहां नहीं होता दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.