ETV Bharat / state

हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आये 5 मजदूर, 2 की हालत गम्भीर - कुशीनगर करंट की चपेट में मजदूर

कुशीनगर जिले के सेवरही नगर पंचायत के एक घर में छत की मरम्मत के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से पांच मजदूर घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने तीन को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते उनका इलाज जारी है.

करंट की चपेट में आये 5 मजदूर
करंट की चपेट में आये 5 मजदूर
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 12:27 PM IST

कुशीनगर : जिले के सेवरही नगर पंचायत में रविवार एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां घर के छत की लिंटर लगाने के दौरान पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.


सेवरही नगर के सटे शिवाघाट मार्ग पर एक व्यक्ति के घर के छत की ढलाई का काम चल रहा था. जहां काम के दौरान मशीन लेकर पहुंचे श्रमिक पास से गुजरे विद्युत विभाग की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल मजदूरों को निजि अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिकों रामायण पुत्र सोहित चौहान (55) , जितेन्द्र पुत्र गाम्हा(28) वर्ष व शम्भू (36) को इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया. गम्भीर रूप से घायल श्रमिकों में अवधेश चौहान पुत्र हरिहर चौहान (35) व बृजकिशोर चौहान उर्फ प्रभू पुत्र रामदरश 36 वर्ष का परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं.


घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग की ओर से टेक्निशियन भेज बिजली के तार को दुरूस्त कराया गया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत खम्बों पर लगाये गये तार महीनों से इसी अवस्था में रहने के कारण लचीले हो गये थे. जिसे दुरूस्त कराये जाने को लेकर अनेकों बार विद्युत विभाग से कहा गया, लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका. जिसके कारण उक्त घटना घटी है. यह तो संयोग अच्छा रहा कि लचीले तार आपस में टकराते ही र्स्पांक होने पर स्वतः आपूर्ति बन्द हो गयी. अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था.

इसे भी पढ़ें-मामा ने इसलिए भांजे का किया अपहरण, मोबाइल ने खोला राज

कुशीनगर : जिले के सेवरही नगर पंचायत में रविवार एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां घर के छत की लिंटर लगाने के दौरान पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.


सेवरही नगर के सटे शिवाघाट मार्ग पर एक व्यक्ति के घर के छत की ढलाई का काम चल रहा था. जहां काम के दौरान मशीन लेकर पहुंचे श्रमिक पास से गुजरे विद्युत विभाग की हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल मजदूरों को निजि अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन श्रमिकों रामायण पुत्र सोहित चौहान (55) , जितेन्द्र पुत्र गाम्हा(28) वर्ष व शम्भू (36) को इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया. गम्भीर रूप से घायल श्रमिकों में अवधेश चौहान पुत्र हरिहर चौहान (35) व बृजकिशोर चौहान उर्फ प्रभू पुत्र रामदरश 36 वर्ष का परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं.


घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग की ओर से टेक्निशियन भेज बिजली के तार को दुरूस्त कराया गया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत खम्बों पर लगाये गये तार महीनों से इसी अवस्था में रहने के कारण लचीले हो गये थे. जिसे दुरूस्त कराये जाने को लेकर अनेकों बार विद्युत विभाग से कहा गया, लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका. जिसके कारण उक्त घटना घटी है. यह तो संयोग अच्छा रहा कि लचीले तार आपस में टकराते ही र्स्पांक होने पर स्वतः आपूर्ति बन्द हो गयी. अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था.

इसे भी पढ़ें-मामा ने इसलिए भांजे का किया अपहरण, मोबाइल ने खोला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.