कुशीनगर: कुशीनगर जिला अस्पताल(Uproar in Kushinagar District Hospital) में तीमारदार और मेडिकल स्टाफ में जमकर मारपीट(Fight between Timdar and medical staff) हुई. गुस्साए तीमारदारों ने जिला अस्पताल के कर्मचारी को घसीट-घसीटकर पीटा. नर्स के साथ मारपीट किए जाने से नाराज अस्पताल के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच- पड़ताल मे जुटी है.
जानकारी के अनुसार रविवार को रवीन्द्रनगर जिला अस्पताल में किसी बात को लेकर नर्स और मरीज के साथ आए तीमारदारों के बीच कहासुनी शुरू हुई. बात बढते-बढते कहासुनी मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गया. कर्मचारिओं और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट और कार्य बहिष्कार के बीच एक मरीज का मामला दब कर रह गया. महिला नर्स को तीमारदारों ने घसीट-घसीट कर पीटा. इसके बाद अस्पताल का मेडिकल स्टाफ उस नर्स के समर्थन में आ गया और काम का बहिष्कार कर दिया.
मारपीट की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. वहीं मेडिकल स्टाफ का कहना है कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक मेडिकल सेवाएं बंद रहेगी. पुलिस का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.