कुशीनगर: जिले में आठ मुसहरों की हुई मौत के बाद जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाने की मुहिम शुरू होने जा रही है. एक झोलाछाप डॉक्टर ने कैमरे के सामने पिछले 10 साल से इलाके में अस्पताल चलाने की बात कहकर सनसनी मचा दी है.
पिछले महीने हुई थी आठ मुसहरों की मौत
बीते अगस्त महीने में कुपोषण और बीमारी के चलते जिले के अति पिछड़े ब्लॉक दुदही के दो गांवों मे आठ मुसहरों की मौत की बात सामने आई थी. सबसे पहले ईटीवी भारत ने इस खबर को उजागर किया और फिर उसके बाद जिला प्रशासन की चौकसी बढ़ गई.
ये भी पढ़ें:- 11 साल बाद होम्योपैथिक मेडिकल कालेज को मिली मान्यता, BHMS की सौ सीटों पर प्रवेश की अनुमति
10वीं पास झोलाछाप डाॅक्टर
स्वास्थ्य महकमे ने मामले में अपनी गर्दन फंसते देख झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध विशुनपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. इसी बीच झोलाछाप डॉक्टर विनोद कुमार ने एक प्रश्न के जवाब में साफ कबूल किया कि वो मात्र कक्षा 10 तक ही पढ़ा है, लेकिन अस्पताल खोलकर मरीजों का इलाज वो पिछले 10 साल से करता आ रहा है.
पूरे जिले में एक अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. हरिचरण सिंह, सीएमओ