कुशीनगर: फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर नोटिस मिला है. रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने बिना इजाजत रोड शो निकालने को लेकर स्वामी प्रसाद को नोटिस जारी किया और 72 घंटे में जवाब मांगा है. प्रशासन का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण के मतदान के एक दिन पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पैसे बांटने के आरोप में बेटे अशोक मौर्य को हिरासत में लिया गया था.
कुशीनगर जिला प्रशासन के अनुसार मारपीट की वारदात के बाद दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. चुनाव प्रेक्षक को सभी तथ्यों और प्रत्याशी को नोटिस जारी किए जाने की जानकारी दी गई है. प्रत्याशी का जवाब मिलने और जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-अजय कुमार लल्लू का BJP पर निशाना, बोले- UP में बदलाव होना तय, कांग्रेस की बनेगी सरकार
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र को कुचलने और उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे अशोक मौर्य को अनावश्यक रूप से थाने में बिठाकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. यह सब उनका चुनाव प्रभावित करने के मकसद से किया गया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांव में भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप सत्ता पक्ष की साजिश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप