ETV Bharat / state

पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद हरकत में आया प्रशासन, चलाया चेकिंग अभियान

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:21 AM IST

सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके के बाद कुशीनगर का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में पटाखों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया.

kushinagar news
पटाखों की दुकान की चेकिंग करते अधिकारी

कुशीनगर: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके और जनहानि के बाद कौशांबी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया हैं. दीपावली को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम और सीओ की टीम बनाकर पटाखों की दुकान के जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देश के बाद अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित पटाखा दुकान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
पटाखों की दुकान की चेकिंग करते अधिकारी
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर पटाखों का कारोबार जोरों पर है. ऐसे में कई जगहों पर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री भी संचालित हो रही हैं. उधर, पटाखों के अवैध कारोबार के खिलाफ शासन और प्रशासन के तेवर सख्त दिखाई दे रहे है. डीएम के निर्देश पर जिले के तीनों एसडीएम ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस चेक किए. साथ ही बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे दुकानदारों की दुकान बंद कराने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान चायल एसडीएम ने करन चौराहा स्थित पटाखा गोदाम का भी निरीक्षण किया, वहां पर अग्निशमन यंत्र, पानी व बालू की व्यवस्था रखने का दुकानदार को निर्देश दिया. वहीं सिराथू एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने भी पुलिस बल के साथ सिराथू, सैनी और अझुआ क्षेत्र में पटाखे की दुकानों की जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में पटाखा की दुकान आबादी में नहीं खुलनी चाहिए. यदि पटाखे की दुकान आबादी में खुली पायी जाएंगी तो दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंझनपुर एसडीएम राजेश चंद्रा भी मंझनपुर, ओसा और समदा में पटाखों के दुकान की जांच करने पहुंचे.

क्या कहते है अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक आबादी में किसी भी हालत में पटाखों की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए. यदि कोई दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटाखा की दुकानें आबादी से बाहर खुले स्थानों पर लगेंगी. उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कुशीनगर: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके और जनहानि के बाद कौशांबी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया हैं. दीपावली को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम और सीओ की टीम बनाकर पटाखों की दुकान के जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देश के बाद अधिकारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित पटाखा दुकान के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
पटाखों की दुकान की चेकिंग करते अधिकारी
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर पटाखों का कारोबार जोरों पर है. ऐसे में कई जगहों पर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री भी संचालित हो रही हैं. उधर, पटाखों के अवैध कारोबार के खिलाफ शासन और प्रशासन के तेवर सख्त दिखाई दे रहे है. डीएम के निर्देश पर जिले के तीनों एसडीएम ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस चेक किए. साथ ही बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे दुकानदारों की दुकान बंद कराने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान चायल एसडीएम ने करन चौराहा स्थित पटाखा गोदाम का भी निरीक्षण किया, वहां पर अग्निशमन यंत्र, पानी व बालू की व्यवस्था रखने का दुकानदार को निर्देश दिया. वहीं सिराथू एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने भी पुलिस बल के साथ सिराथू, सैनी और अझुआ क्षेत्र में पटाखे की दुकानों की जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में पटाखा की दुकान आबादी में नहीं खुलनी चाहिए. यदि पटाखे की दुकान आबादी में खुली पायी जाएंगी तो दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंझनपुर एसडीएम राजेश चंद्रा भी मंझनपुर, ओसा और समदा में पटाखों के दुकान की जांच करने पहुंचे.

क्या कहते है अधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक आबादी में किसी भी हालत में पटाखों की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए. यदि कोई दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटाखा की दुकानें आबादी से बाहर खुले स्थानों पर लगेंगी. उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.