ETV Bharat / state

...जब मीडिया का कैमरा देख भड़के बाबू, देखें वीडियो - रविवार के दिन खुले सरकारी दफ्तर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरकार की मंशा के अनुरूप रविवार के दिन भी सरकारी दफ्तर खोले जा रहे हैं. इसकी पड़ताल करने जब ईटीवी संवाददाता कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां मौजूद लिपिक रविन्द्र नाथ कुशवाहा उनसे भिड़ गए.

संवाददाता पर भड़कते बाबू.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:57 PM IST

कुशीनगर: जिले में रविवार होने के बावजूद कार्यालयों में काम होता दिख रहा है. हाल के दिनों में लग रहे आरोपों के क्रम में जब आज जमीनी हकीकत देखी गई तो रविवार के दिन डीएसओ ऑफिस में लिपिक काम करते नजर आए.

कुशीनगर में रविवार को खुला कलेक्ट्रेट.

रविवार को भी काम
हाल के दिनों में प्रदेश की योगी सरकार ने एक फरमान जारी कर कार्य दिवस के दिन ही सरकारी कामों का निपटारा करने की बात कही थी, लेकिन नजारा इसके विपरीत नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर DIOS कार्यालय में लिपिक रविन्द्र नाथ कुशवाहा तो मीडिया का कैमरा देखकर भड़क गए और ईटीवी भारत के संवाददाता से उलझने लगे.

ये भी पढ़ें:-यूपी मेट्रो की पहली बैठक आज, बोर्ड चेयरमैन सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद

कार्यालय में काम करते मिले लिपिक ने बताया कि प्रतिदिन की रिपोर्टिंग अधिकारियों को भेजने के क्रम में अक्सर ही कार्यालय को खोलना पड़ता है. अधिकारियों द्वारा और शासन द्वारा पूछी जा रहे फीडिंग के आंकड़ों को भेजने के क्रम में ऐसा करना पड़ता है.

कुशीनगर: जिले में रविवार होने के बावजूद कार्यालयों में काम होता दिख रहा है. हाल के दिनों में लग रहे आरोपों के क्रम में जब आज जमीनी हकीकत देखी गई तो रविवार के दिन डीएसओ ऑफिस में लिपिक काम करते नजर आए.

कुशीनगर में रविवार को खुला कलेक्ट्रेट.

रविवार को भी काम
हाल के दिनों में प्रदेश की योगी सरकार ने एक फरमान जारी कर कार्य दिवस के दिन ही सरकारी कामों का निपटारा करने की बात कही थी, लेकिन नजारा इसके विपरीत नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर DIOS कार्यालय में लिपिक रविन्द्र नाथ कुशवाहा तो मीडिया का कैमरा देखकर भड़क गए और ईटीवी भारत के संवाददाता से उलझने लगे.

ये भी पढ़ें:-यूपी मेट्रो की पहली बैठक आज, बोर्ड चेयरमैन सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद

कार्यालय में काम करते मिले लिपिक ने बताया कि प्रतिदिन की रिपोर्टिंग अधिकारियों को भेजने के क्रम में अक्सर ही कार्यालय को खोलना पड़ता है. अधिकारियों द्वारा और शासन द्वारा पूछी जा रहे फीडिंग के आंकड़ों को भेजने के क्रम में ऐसा करना पड़ता है.

Intro:नोट - खबर से जुड़ा एक छोटा सा वीडियो रैप से इसी slug से भेजा जा रहा है उसे इस खबर में जोड़ दें

Opening P2C

सरकार की मंशा के विपरीत कुशीनगर जिले में रविवार होने के बावजूद कार्यालयों में काम होता दिख रहा है. हाल के दिनों में लग रहे आरोपों के क्रम में जब आज जमीनी हकीकत देखी गयी तो रविवार के दिन डीएसओ आफिस में लिपिक काम करते नजर आए वहीं दूसरी ओर DIOS कार्यालय का एक चर्चित कर्मचारी तो कैमरा देख भड़क गया साथ ही उसने उलझने की कोशिश भी की.


Body:vo हाल के दिनों में प्रदेश की योगी सरकार ने एक फरमान जारी कर कार्यदिवस के दिन ही सरकारी कामो का निपटारा करने की बात कही थी. लेकिन नजारा इसके विपरीत नजर आ रहा है

इस आदेश की असलियत पड़ताल करने आज रविवार को निकली ईटीवी भारत की टीम को नजारा उल्टा ही दिखा. कलेक्ट्रेट के पिछले हिस्से में बने जिला आपूर्ति कार्यालय में काम होता दिखा

कार्यालय में काम करते मिले लिपिक ने बताया कि प्रतिदिन की रिपोर्टिंग अधिकारियों को भेजने के क्रम में अक्सर ही कार्यालय को खोलना पड़ता है. प्रश्न के जवाब में उसने बताया कि अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा पूछी जा रहे फीडिंग के आंकड़ों को भेजने के क्रम में ऐसा करना पड़ता है

बाइट - लिपिक, डीएसओ कार्यालय

मुख्यालय पर ही आज डीआईओएस कार्यालय के खुले होने की सूचना पर जब कैमरा वहां पहुँचा तो वहाँ काफी दिनों से तैनात एक कर्मचारी कैमरा देख आगबबूला हो उठा, उसने कैमरे को जबरिया बन्द करने की कोशिश भी की



Conclusion:vo हाल में छुट्टी के दिन ऑफिसों को बंद रखने के जारी आदेशों में सरकार की मंशा है कि ज्यादातर कार्य कार्यदिवस में ही निपटाएँ जाएँ लेकिन सरकार कुछ भी कहती रहे कुछेक विभाग के अधिकारी और काफी दिनों से जमे मनबढ़ कर्मचारी इन आदेशों में पलीता लगाकर ही मानते हैं

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.