कुशीनगर: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर पहुंचे. तय समय से लगभग एक घण्टे विलम्ब से पहुंचे डिप्टी सीएम ने एक होटल में मीडिया के प्रश्नों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होने कहा कि घटनाएं हुई हैं, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को कानून-व्यवस्था के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई की जाती है. पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जाता था.
क्या क्या बोले डिप्टी सीएम ...
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में पार्टी के दो विधायकों के यहां विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे.
- डिप्टी सीएम मीडिया से मुखातिब हुए, पहले उन्होंने भारी बहुमत से मिली जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं के प्रति आभार जताया.
- डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनी है. सरकार भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य करेगी.
- हाल में घटित हुई अपराधों से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में कहा कि घटनाएं हुई हैं, जिसे नकारा नहीं जा सकता है.
- डिप्टी सीएम ने कहा यूपी में कानून-व्यवस्था दुरुस्त है और दुरुस्त रहेगी.
- कानून व्यवस्था के विषय पर सपा, बसपा और कांग्रेस को कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है.