ETV Bharat / state

कुशीनगरः क्षत विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव, अज्ञात वाहन से दुर्घटना की आशंका

कुशीनगर जिले में पटरी पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
कप्तानगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:43 PM IST

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली से सुअरहा जाने वाले रजवाहे की पटरी पर शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर पिच मार्ग पर हरैया गांव जाने वाली तिराहा के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर टोला टिकुलहिया निवासी अर्जुन साहनी पुत्र नींबू लाल साहनी (38) के रूप में हुई है.

मथौली बाजार स्थित लार्ड एकेडमी विद्यालय के सामने एक युवक की लाश पड़ी मिली, जिसका सिर कई हिस्सों में फटा था. जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव नरायनपुर के टोला टिकुलही निवासी अर्जुन पुत्र नेबुलाल किसी कार्य से मथौली गया था. मथौली बाजार से नहर की पटरी पकड़ कर अपने गांव नरायनपुर टिकुलही जा रहा था. उसकी लाश मथौली बाजार से सुअरहा नहर पटरी पर लार्ड एकेडमी के नजदीक पड़ी मिली. जिसकी जानकारी शनिवार सुबह लगभग 6 बजे हुई.

पढ़ेंः चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

शनिवार सुबह नहर पिच के किनारे लोगों ने देखा कि एक शव पड़ा है और कुछ कुत्ते उसे नोच रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची मथौली बाजार चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदि था. वह अक्सर देर रात तक घर पहुंचता था. लेकिन बीती रात घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन परेशान थे. मृतक के शरीर देखने से लग रहा है कि रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली से सुअरहा जाने वाले रजवाहे की पटरी पर शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर पिच मार्ग पर हरैया गांव जाने वाली तिराहा के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर टोला टिकुलहिया निवासी अर्जुन साहनी पुत्र नींबू लाल साहनी (38) के रूप में हुई है.

मथौली बाजार स्थित लार्ड एकेडमी विद्यालय के सामने एक युवक की लाश पड़ी मिली, जिसका सिर कई हिस्सों में फटा था. जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव नरायनपुर के टोला टिकुलही निवासी अर्जुन पुत्र नेबुलाल किसी कार्य से मथौली गया था. मथौली बाजार से नहर की पटरी पकड़ कर अपने गांव नरायनपुर टिकुलही जा रहा था. उसकी लाश मथौली बाजार से सुअरहा नहर पटरी पर लार्ड एकेडमी के नजदीक पड़ी मिली. जिसकी जानकारी शनिवार सुबह लगभग 6 बजे हुई.

पढ़ेंः चित्रकूट: घर के बाहर सो रहे 7 लोगों को पिकअप ने कुचला, छह की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

शनिवार सुबह नहर पिच के किनारे लोगों ने देखा कि एक शव पड़ा है और कुछ कुत्ते उसे नोच रहे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची मथौली बाजार चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदि था. वह अक्सर देर रात तक घर पहुंचता था. लेकिन बीती रात घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन परेशान थे. मृतक के शरीर देखने से लग रहा है कि रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.