कुशीनगरः कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में कब्र से शव निकालकर उसे क्षत-विक्षत करने का मामला सामने आया है. गांव के पास बने कब्रिस्तान के बाहर शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को कब्र से निकालकर उसका सिर काट दिया गया और उसे बाहर फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कब्रिस्तान से शव निकालकर उसे क्षत-विक्षत करने का जिले में यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले बीते 7 नवंबर को रामकोला क्षेत्र में भी कब्र से शव बाहर निकालकर उसका एक हाथ काट लिए जाने की घटना सामने आई थी.
कब्रिस्तान से कुछ दूरी पर मिला बुजुर्ग का शव
गांव से ही कुछ दूरी पर कब्रिस्तान बना है. बताया जा रहा है कुछ दिन पहले फुलवरिया गांव में रहने वाले बुजुर्ग हकीम की मौत हुई थी, जिसे मौत के बाद कब्र में दफना दिया गया था. बुधवार सुबह जब गांव के कुछ लोग कब्रिस्तान के पास पहुंचे, तो वहां एक कब्र खुदी हुई दिखी. इसके बाद इसकी सूचना गांव में दी गई. गांव के लोग जब कब्र के पास पहुंचे, तो कब्र में दफनाए बुजुर्ग का धड़ गायब मिला. दरिंदों ने कब्र से कुछ दूरी पर ही बुजुर्ग का सिर काटकर फेंका था.
तंत्र-मंत्र की जताई जा रही आशंका
मुस्लिम धर्म से जुड़े जानकार इस घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कब्र में दफन किए गए शव को बाहर निकालकर कुछ तांत्रिक किसी दूसरे का अनिष्ट करने के लिए 'सिपली अमल' यानी खराब जादू की प्रक्रिया करते हैं.
'जल्द ही मामले का होगा खुलासा'
शुरुआती जांच में पुलिस भी इसे तंत्र-मंत्र की घटना से जोड़कर देख रही है. ईटीवी से बात करते हुए कप्तानगंज थाने के एसओ मिथिलेश कुमार राय ने बताया ऐसी घटना पहले भी सामने आ चुकी है. उनके मुताबिक तंत्र-मंत्र की बात से अभी इनकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल छानबीन की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.