ETV Bharat / state

Stone Pelting In Kushinagar : बारावफात के जुलूस में एक विवादित वीड‍ियो को लेकर हुआ पथराव, 6 गिरफ्तार - कुशीनगर में बारावफात जुलूस में पथराव

कुशीनगर में बारावफात के जुलूस (Stone Pelting In Barawafat Procession In Kushinagar) के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 11:05 PM IST

कुशीनगर में बारावफात के जुलूस में पथराव

कुशीनगर: कसया क्षेत्र में बारावफात जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बारावफात के जुलूस में एक झांकी पर हैदराबाद के नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित भाषण का ऑडियो बज रहा था. इसको को लेकर राम जानकी मठ मंदिर के पास कुछ युवकों ने एतराज किया. इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने विरोध करने वाले युवकों के घर पर पथराव शुरू कर दिया. घटना से संबंधित दो वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रह हैं. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बारावफात को लेकर लोग जुलूस निकाल रहे थे. इसी दौरान जुलूस के साथ चल रही झांकी में हैदराबाद के नेता असदुद्दीन ओवैसी की विवादित स्पीच का ऑडियो बज जा रहा था. इस पर युवकों द्वारा विरोध करने पर तीखी कहासुनी हुई और फिर दूसरे पक्ष के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना से संबंधित दो वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक झांकी दिख रही है, जिस पर असदुद्दीन ओवैसी के विवादित स्पीच का ऑडियो बजता हुआ बताया जा रहा है. इसी को लेकर राम जानकी मठ मंदिर के पास कुछ युवकों ने एतराज किया. इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने घर पर पथराव क‍िया. एक युवक को चोट आई है. आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इस संबध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि कसया क्षेत्र के गोला बाजार में दो बच्चों के बीच कहासुनी में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. इसी बीच कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा झगड़ा किया गया. पुलिस ने तत्काल छह लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की. मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

कुशीनगर में बारावफात के जुलूस में पथराव

कुशीनगर: कसया क्षेत्र में बारावफात जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि बारावफात के जुलूस में एक झांकी पर हैदराबाद के नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित भाषण का ऑडियो बज रहा था. इसको को लेकर राम जानकी मठ मंदिर के पास कुछ युवकों ने एतराज किया. इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने विरोध करने वाले युवकों के घर पर पथराव शुरू कर दिया. घटना से संबंधित दो वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रह हैं. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बारावफात को लेकर लोग जुलूस निकाल रहे थे. इसी दौरान जुलूस के साथ चल रही झांकी में हैदराबाद के नेता असदुद्दीन ओवैसी की विवादित स्पीच का ऑडियो बज जा रहा था. इस पर युवकों द्वारा विरोध करने पर तीखी कहासुनी हुई और फिर दूसरे पक्ष के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना से संबंधित दो वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक झांकी दिख रही है, जिस पर असदुद्दीन ओवैसी के विवादित स्पीच का ऑडियो बजता हुआ बताया जा रहा है. इसी को लेकर राम जानकी मठ मंदिर के पास कुछ युवकों ने एतराज किया. इसके बाद जुलूस में शामिल युवकों ने घर पर पथराव क‍िया. एक युवक को चोट आई है. आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 6 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

इस संबध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि कसया क्षेत्र के गोला बाजार में दो बच्चों के बीच कहासुनी में संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. इसी बीच कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा झगड़ा किया गया. पुलिस ने तत्काल छह लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की. मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

Last Updated : Sep 28, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.