कुशीनगर: जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बिहार से आ रही बस में क्लीनर का शव होने की जानकारी ड्राइवर ने पटहेरवा थाने की पुलिस को दी. बताया जा रहा है बिहार प्रान्त की सीमा में सड़क हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई. इस बीच बस का ड्राइवर खलासी का शव लेकर पटहेरवा थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने बिना कार्रवाई के बस को वापस बिहार लौटा दिया. वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि बस का ड्राइवर अपनी मर्जी से वापस लौट गया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को बस UP 30 AT 6272 कुशीनगर के पटहेरवा थाने के बाहर एनएच 28 पर खड़ी हुई. इस दौरान चालक ने उतरकर पुलिस को बताया कि बिहार प्रांत के गोपालगंज के आस-पास खलासी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले बस ड्राइवर सोनू कुमार ने बताया कि बिहार के मोतिहारी से 60 मजदूरों को लेकर वह पंजाब के भटिंडा जाने के लिए निकला था. इस दौरान बिहार में गोपालगंज के पास पुल मरम्मत के कारण शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे बस फंस गई. पंजाब के भटिंडा निवासी बस खलासी राजू बस से नीचे उतरा और किसी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पाण्डेय ने बताया कि बस ड्राइवर अपने मालिक और वकील से बात करने के बाद खलासी के शव के साथ वापस बिहार सीमा में घटनास्थल की तरफ लौट गया है. उसने यहां शव को उतारा नहीं था.