ETV Bharat / state

कुशीनगर: सर्राफा कारोबारी की दुकान के भीतर गला काटकर हत्या

कुशीनगर में सोमवार की रात सराफा कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर दुकान पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
सर्राफा कारोबारी की दुकान के भीतर गला काटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:49 PM IST

कुशीनगर: जनपद में सोमवार की रात सराफा कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर दुकान पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवरिया के रामगुलाम टोला निवासी जयराम वर्मा पुत्र श्रीराम ने कुशीनगर के नारायणपुर चौराहे पर सोने-चांदी की दुकान खोल रखी थी. सोमवार रात दुकान पर ही उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह जब आसपास के दुकानदार पहुंचे तो देखा की दुकान में ताला नहीं लगा है. चोरी का शक होने पर उन्होंने शटर उठाकर देखा तो जयराम का रक्तरंजित शव पड़ा था और गले पर धारदार हथियार के निशान थे.

इसे भी पढ़े-सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को कारोबारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर घटना हुई और पुलिस को जानकारी भी नहीं हुई. पुलिस ने कारोबारियों को समझाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी कुशीनगर व सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

कुशीनगर: जनपद में सोमवार की रात सराफा कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी होने पर दुकान पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवरिया के रामगुलाम टोला निवासी जयराम वर्मा पुत्र श्रीराम ने कुशीनगर के नारायणपुर चौराहे पर सोने-चांदी की दुकान खोल रखी थी. सोमवार रात दुकान पर ही उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. मंगलवार सुबह जब आसपास के दुकानदार पहुंचे तो देखा की दुकान में ताला नहीं लगा है. चोरी का शक होने पर उन्होंने शटर उठाकर देखा तो जयराम का रक्तरंजित शव पड़ा था और गले पर धारदार हथियार के निशान थे.

इसे भी पढ़े-सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को कारोबारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनका कहना था कि फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा के निजी आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर घटना हुई और पुलिस को जानकारी भी नहीं हुई. पुलिस ने कारोबारियों को समझाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी कुशीनगर व सीओ तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया ने लोगों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.