कुशीनगर : छठे चरण में 3 मार्च को कुशीनगर में मतदान होना है. इससे पहले बुधवार को विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी व उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन करने की प्रक्रिया संपन्न हुईं. सात विधानसभा सीटों पर नामांकन करने वालों में सिर्फ तीन सीट के चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिया. इसके बाद अब सातों विधानसभा में कुल 91 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. जिन्हें नाम वापसी प्रक्रिया के बाद चुनाव चिह्न आवंटन किए गए.
भाजपा के बागियों ने लिया नामांकन वापस
भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए कुछ कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. इसके बाद भाजपा ने बागी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए ताल ठोकी और इसमें पार्टी को सफलता हाथ लगी. जिले की सातों सीट में से तीन सीटों पर चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया. इसमें रामकोला विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती और भाजपा नेता शेषमणि गौड़ शामिल हैं.
वैकल्पिक उम्मीदवार ने भी लिया पत्र वापस
आप प्रत्याशी मोनिका तिवारी के पति वशिष्ठ ने हाटा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे पर्चा दाखिल किया था. जो कि वापस ले लिया हैं. जबकि खड्डा में सुभासपा से पवन कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. पर टिकट बदलने के बाद वापस लेकर चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है.
वहीं पडरौना सदर, कुशीनगर, तमकुहीराज व फाजिलनगर विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया हैं. सातों सीटों पर 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान डटे हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप