कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समलैंगिक प्रेम में बेवफाई और धोखे का मामला सामने आया है. एक एप के जरिए यहां के शादीशुदा युवक की दूसरे युवक से दोस्ती हुई थी. एप पर बात करते हुए दोनों में प्रेम हो गया. अब समलैंगिक जोड़े में पति बने युवक ने पत्नी बने युवक पर बेवफाई, चोरी और धोखे का आरोप लगाते हुई पुलिस में शिकायत की है.
पीड़ित युवक इम्तियाज का आरोप है कि समलैंगिक समाज द्वारा निर्मित एप से उसकी समलैंगिक पत्नी (आरोपी युवक) अब तक 4 लोगों को ठग चुका है. वह चार शादियां कर चुका है. वह एप पर दोस्ती करता है. फिर साथ जीने मरने के झांसे में रखकर पत्नी की तरह व्यवहार कर भरोसा कराता है. बाद में पैसे और गहनों का चूना लगा कर उसे छोड़ देता है.
पीड़ित युवक ने बताया कि आरोपी कई लोगो की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. उनके साथ आपत्तिजनक फोटो खिंचवाता है. फिर कुछ कहने पर सामाजिक अपमान का हवाला देकर चुप करा देता है. पुलिस को तहरी दी पर कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित से रुपये भी ले लिए और मामले को जस का तस छोड़ दिया. थानाध्यक्ष ने पहले मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच कराई तो हल्का में तैनात दो सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध मिली. जिन पर कार्रवाई की बात SHO ने कही है. वहीं मामला मुम्बई का बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र का रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी एक महिला से चार साल पहले ही हो चुकी है. चार बेटियां हैं, जिनके लिए वह प्रदेश में रहकर अपना छोटा सा बुटीक चलाता है. कुछ समय पहले वह घर आ रहा था. तभी एक युवक मिला और उसे समलैंगिक डेटिंग एप के बारे में बताया. उसी ने आईडी बना दी. तब से वह समय बिताने के लिए उस पर इधर-उधर की बातें सुनने और देखने लगा.
एप के जरिए रामकोला थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय युवक चंदन से उसका परिचय हुआ. इसके बाद दोनों की बातचीत होने लगे. जनवरी में एक बार रामकोला थाना क्षेत्र में ही नजदीकियों के बाद उससे मिलने आया. जहां एक मकान में दोनों एक साथ रहे और समलैंगिक संबंध बनाए. फिर रोजी-रोटी के चक्कर मैं मुम्बई चला गया तो चंदन से बातचीत कम हो गई. इस दौरान चंदन किसी लड़के के साथ सूरत काम करने गया. जहां उसे अच्छा ना लगा तो फोन पर उसे बताया और उसके पास आ गया. दोनों एक साथ रहने लगे. जिससे उनकी नजदीकियां और ज्यादा बढ़ गईं. दोनो ने एक दूसरे का नाम अपने अपने हाथों पर टैटू कराया.
पीड़ित ने चंदन को ही अपनी दुनिया मान लिया था. इसी दौरान पीड़ित को पता चला की चंदन तीन बार पहले भी शादी कर चुका है, जिसमें दो लड़के कुशीनगर के और एक लड़का देवरिया का रहने वाला है. लड़कों ने पीड़ित को आगाह भी किया कि यह फ्रॉड करता है. इसके बाद उसने ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसे अपने प्यार का भरोसा देकर मना लिया. इसके बाद चंदन ने शादी का प्रस्ताव रखा.
कुछ दिन बाद मुंबई में ही दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी के साक्षी वहां के कुछ किन्नर समाज से जुड़े लोग थे. समलैंगिक संबंधों में पीड़ित पति और आरोपी पत्नी के रूप में था. दोनों तीन महीने तक हंसी-खुशी रहे. पीड़ित इम्तियाज ने अपने सारे पारिवारिक बंधनों से ऊपर उठकर अब चंदन को ही अपनी पूरी दुनिया मान लिया था. चंदन अपनी मांग में सिंदूर भी लगाता था.
पीड़ित के अनुसार दीपावली के पहले आरोपी की तबीयत थोड़ी खराब थी तो उसका इलाज कराया. इसके बाद आरोपी ने घर आने की इच्छा जताई. पीड़ित अभी कुछ कहे उससे पहले ही आरोपी ने उसके रूम पर रखे 70,000 रुपए और साथी किन्नर के यहां से सोने का जेवर लेकर चला आया. जेवर की चोरी का आरोप किन्नरों को गुमराह कर इम्तियाज पर ही लगा दिया.
किन्नरों ने बुटीक पर पहुंच इम्तियाज से चंदन को फोन कराया. लेकिन चंदन ने उसे ब्लॉक कर दिया था. किन्नरों ने पीड़ित की दुकान को बंद कर दिया और आरोपी से उनके जेवर लाने की शर्त रखी. वही आरोपी के बिना पीड़ित का भी दिल नहीं लग रहा था. इसके बाद वह वापस चला आया. जब पीड़ित ने आरोपी से मिलने की कोशिश की तो आरोपी उसे काफी परेशान करने लगा. आरोपी के परिवार वाले उसे गाली देते और फर्जी मुकदमों में फंसने की धमकी देने लगे.
इसके बाद पीड़ित ने रामकोला पुलिस को 10 नवंबर को एक लिखित तहरीर देकर अपने साथ हुए फ्रॉड और अपने समलैंगिक पत्नी की बेवफाई के किस्से बताए. इसके बाद पुलिस अगले दिन उसे बुलाई और बिना मामले में कोई निर्णय निकाले उसे फिर वापस घर भेज दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस वालों ने रुपए भी ले लिए पर मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस मामले में रामकोला थानाअध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में उसे हल्के में तैनात दो सिपाहियों ने संदिग्ध भूमिका निभाई है. दोनों पक्षों में सुलह हो जाने की बात हमें बताई गई जो पूरी तरह गलत है. सिपाहियों पर गलत रिपोर्ट देने के लिए कार्रवाई की जा रही है. मामले में दोनों पक्षों को बुलाया है. चूंकी लेनदेन का सारा मामला मुंबई से जुड़ा हुआ है, तो घटनास्थल जहां पर है वहीं से इस पर कार्रवाई होगी.