कुशीनगर: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला योजना के अंतर्गत रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत रोगियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता और कोविड जांच की निशुल्क सेवाएं दी गईं.
सबसे अधिक महिला मरीजों का हुआ इलाज
सप्ताह में 1 दिन रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ. जिसमें सूचना विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार कुशीनगर जिले में 4240 रोगियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं. इन रोगियों में 1359 पुरुष, 2064 महिलाएं और 817 बच्चे शामिल हैं. इस स्वास्थ्य मेले में सांस संबंधी 274 रोगी, पेट से संबंधित 485, मधुमेह के 423, त्वचा संबंधी 645, टीबी के 4 रोगी, एनीमिया के कुल 85 रोगी, उच्च रक्तचाप के 126 रोगियों का निशुल्क पंजीकरण और इलाज हुआ. साथ ही कुल 242 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए और 364 लोगों की कोरोना जांच की गई.