कुशीनगर: 28वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में नेपाल की टीम ने गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में नेपाल के निशान ने राणा मैन आफ द मैच और गोरखपुर के निशु थापा ने मैन आफ द सिरीज का खिताब अपने नाम किया. बता दें कि फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन तमकुहीराज ट्रान्सपोर्ट क्लब की ओर से किया गया था.
इस प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर व बुद्ध भूमि फुटबाल एकेडमी रूपनदेही नेपाल के बीच खेला गया. खेल के शुरुआत से ही दोनों टीमो ने बेहद रोमांचक प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमले किए. लेकिन खेल के 15वें मिनट में नेपाल के पूर्ण बहादुर ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद दोनों ही टीमें लगातार गोल के लिए जूझती रहीं, लेकिन खेल के अंत तक दूसरा गोल नहीं हो सका. इस तरह नेपाल की टीम गोरखपुर को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरी कलाकृतियां, सीनियर में श्रुति तो जूनियर में प्राची को पहला स्थान
आयोजक मंडल के संरक्षक राजा महेश्वर प्रताप शाही, सेवरही के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता डॉ. उदय नारायण गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पहले तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू खिलाड़ियों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत सिक्के के दो पहलू हैं. जहां जीत से लक्ष्य को प्राप्त करने का एहसास होता है, तो हार खिलाड़ी को अपनी कमियों का मूल्याकंन कर दोबारा नए जोश से लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप