कुशीनगर: आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करें, ऐसी ख्वाहिश रखने वाले कुशीनगर के सत्यार्थ प्रकाश ने आज वो मुकाम हासिल कर लिया है. सत्यार्थ कल आईएमए देहरादून से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुए. सत्यार्थ में यह जज्बा उनकी बहन से आया. सत्यार्थ की बहन शिप्रा पहले से ही सेना में भर्ती हैं, अब वो कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. दोनों भाई-बहन के इस मुकाम को छूने के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है.
जिले के तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित कोइन्दी बुजुर्ग गांव के निवासी व स्थानीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रहे केशव बिहारी राय के पौत्र सत्यार्थ प्रकाश शनिवार को आईएमए देहरादून से पास आउट हुए. उन्हें 333 युवा अफसरों के साथ भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. सत्यार्थ के पिता संजय राय आकाशवाणी में असिस्टेंट डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) के पद पर कार्यरत हैं.
सत्यार्थ प्रकाश ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है. जिसके बाद कैम्पस सलेक्शन में अच्छे पैकेज पर उनका चयन भी हुआ. लेकिन सत्यार्थ का सपना अपनी बड़ी बहन की तरह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना था. सत्यार्थ की बड़ी बहन शिप्रा इस समय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात हैं. उसने भी एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. अपनी बहन से प्रेरणा लेकर भाई भी अब आर्मी में शामिल हो चुका है.वर्तमान युग मे जहां लोग बड़ी से बड़ी कंपनियों में नौकरी और ज्यादा पैकेज के पीछे दौड़ते दिख रहे हैं. वहीं इन भाई-बहन का देश की हिफाजत करने के लिए सेना में शामिल होने का फैसला सराहनीय है.