लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 516 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.74 प्रतिशत हो गया है. अब तक कोरोनावायरस से प्रदेश में 8,504 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 10,864 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं.
प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा आरोग्य मेला
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सभी जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा. रविवार को आयोजित किए गए आरोग्य मेले में 2,62,701 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 6,214 लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया.
बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोग्य मेले के आयोजन के साथ उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. अब तक 24,870 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं. गोल्डन कार्डधारक लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी.
1500 केंद्रों पर हुआ ड्राई रन
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 1500 वैक्सीनेशन केंद्रों पर ड्राई रन किया गया. ड्राई रन की मदद से यह सुनिश्चित किया गया है कि 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए.