ETV Bharat / state

सेप्टिक टैंक में गिरने से पिता-पुत्र समेत 4 की मौत, सफाई के लिए उतरे शख्स को बचाने में गई जान - 4 people died During cleaning septic tank

कुशीनगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

people died During cleaning septic tank
people died During cleaning septic tank
author img

By

Published : May 28, 2023, 1:59 PM IST

Updated : May 28, 2023, 3:21 PM IST

जिलाधिकारी रमेश रंजन

कुशीनगरः जिले के नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के रामनगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि टैंक की सफाई करने उतरे एक शख्स को बचाने के दौरान 3 अन्य लोगों की जान गई.

दरअसल रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करनी थी. इसके लिए नन्दकुमार उर्फ नन्दू (45) सफाई करने पहुंचे. इसी दौरान उन्हें कहीं से करंट लगा और वो फिसल कर टैंक में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए पीछे से उनका बेटा नितेश (25) टैंक में उतर गया, पर वह बाहर नहीं निकल पाया. परिवार के अन्य लोगों के शोर-मचाने पर लाइट काटकर पट्टीदारी से 3 और लोग एक-एक कर टैंक में उतरे. लेकिन, टैंक की गैस के चपेट में आने से वो भी फंस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आंधी तूफान का कहर, लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

इस दौरान पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य को इलाज के लिए जिले अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने दिनेश (40) और आनन्द (22) को भी मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर हैं. घटना की सूचना पर कुशीनगर जिलाधिकारी पर रमेश रंजन भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत

ये भी पढ़ेंः सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी बारातियों की कार, एक की मौत और चार गंभीर रूप से घायल

जिलाधिकारी रमेश रंजन

कुशीनगरः जिले के नेबुआ नौरंगीया थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. क्षेत्र के रामनगर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि टैंक की सफाई करने उतरे एक शख्स को बचाने के दौरान 3 अन्य लोगों की जान गई.

दरअसल रामनगर गांव के खपरधिक्का टोला में एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करनी थी. इसके लिए नन्दकुमार उर्फ नन्दू (45) सफाई करने पहुंचे. इसी दौरान उन्हें कहीं से करंट लगा और वो फिसल कर टैंक में गिर गए. उन्हें बचाने के लिए पीछे से उनका बेटा नितेश (25) टैंक में उतर गया, पर वह बाहर नहीं निकल पाया. परिवार के अन्य लोगों के शोर-मचाने पर लाइट काटकर पट्टीदारी से 3 और लोग एक-एक कर टैंक में उतरे. लेकिन, टैंक की गैस के चपेट में आने से वो भी फंस गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकलवाया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आंधी तूफान का कहर, लखनऊ में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

इस दौरान पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य को इलाज के लिए जिले अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने दिनेश (40) और आनन्द (22) को भी मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर हैं. घटना की सूचना पर कुशीनगर जिलाधिकारी पर रमेश रंजन भी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत

ये भी पढ़ेंः सड़क पर खड़े ट्रक में घुसी बारातियों की कार, एक की मौत और चार गंभीर रूप से घायल

Last Updated : May 28, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.