ETV Bharat / state

साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर हैकर्स को देते थे डिटेल्स - kushinagar cyber criminal arrested

कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने साइबर अपराध के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त बाइक और नकदी के अलावा अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

Etv Bharat
साईबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:36 AM IST

कुशीनगर: जिले में शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने साइबर के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें से एक आरोपी 25000 रुपये का इनामी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों से अपराध में उपयोग होने वाले सामानों के साथ कई एटीएम और नकदी बरामद की. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने आईटी एक्ट से संबंधित साइबर अपराध करने और गैंग चलाने वाले अभियुक्त सुरेश चन्द्र कुशवाहा और उसके साथ तनवीर आलम उर्फ अमन तमकुहीराज गुदरी टोला को गिरफ्तार किया. सुरेश चन्द्र कुशवाहा पर 25000 रुपये का इनाम था. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी कम्पनियों से फर्जी मोबाइल नंबर लेकर यूपीआई बनाते थे. इसके बाद इंस्टेंट लॉनिंग का पैसा तमकुहीराज के ही रहने वाली महिलाओं के खातों में ट्रासंफर कर निकाल लेते थे. 31 अगस्त को आरोपियों के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इसलिए गिरफ्तारी के डर से अपराधियों ने साइबर अपराध का तरीका बदल दिया.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-कासगंज: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

आरोपी पहले गरीब और भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर व लालच देकर धोखाधड़ी से बैंक में उनका खाता खुलवाते थे. इसके बाद फर्जी सिम कार्ड को उन खातों में लिंक कर विभिन्न मोबाइलों में उनका कंट्रोल लेकर उक्त खातों को साइबर हैकरों को बेच देते थे. इसके बाद वह ऐसे खातों के एटीएम कार्ड व पासबुक अपने पास रखते थे. इसके एवज में साइबर हैकर उन्हें अच्छा पैसा देते थे. इसके अलावा एटीएम से पैसा निकालने आए भोले-भाले लोगों का एटीएम पिन देखकर लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल कर उनके खातों से सारा पैसा निकाल लेते थे.

पुलिस ने अपराधियों से अपराध में प्रयुक्त 2 लैपटॉप, 1 मोटरसाइकिल, अपराध से कमाए गए 103200 रुपये के साथ साइबर अपराध करने के लिए 16 एटीएम कार्ड, 13 आधार कार्ड, 6 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 1 पैन कार्ड और अवैध शस्त्र भी बरामद किया.

यह भी पढ़े-आगरा में जाली नोट और प्रिंटर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर: जिले में शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने साइबर के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें से एक आरोपी 25000 रुपये का इनामी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों से अपराध में उपयोग होने वाले सामानों के साथ कई एटीएम और नकदी बरामद की. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने आईटी एक्ट से संबंधित साइबर अपराध करने और गैंग चलाने वाले अभियुक्त सुरेश चन्द्र कुशवाहा और उसके साथ तनवीर आलम उर्फ अमन तमकुहीराज गुदरी टोला को गिरफ्तार किया. सुरेश चन्द्र कुशवाहा पर 25000 रुपये का इनाम था. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपी कम्पनियों से फर्जी मोबाइल नंबर लेकर यूपीआई बनाते थे. इसके बाद इंस्टेंट लॉनिंग का पैसा तमकुहीराज के ही रहने वाली महिलाओं के खातों में ट्रासंफर कर निकाल लेते थे. 31 अगस्त को आरोपियों के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इसलिए गिरफ्तारी के डर से अपराधियों ने साइबर अपराध का तरीका बदल दिया.

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-कासगंज: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

आरोपी पहले गरीब और भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर व लालच देकर धोखाधड़ी से बैंक में उनका खाता खुलवाते थे. इसके बाद फर्जी सिम कार्ड को उन खातों में लिंक कर विभिन्न मोबाइलों में उनका कंट्रोल लेकर उक्त खातों को साइबर हैकरों को बेच देते थे. इसके बाद वह ऐसे खातों के एटीएम कार्ड व पासबुक अपने पास रखते थे. इसके एवज में साइबर हैकर उन्हें अच्छा पैसा देते थे. इसके अलावा एटीएम से पैसा निकालने आए भोले-भाले लोगों का एटीएम पिन देखकर लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम बदल कर उनके खातों से सारा पैसा निकाल लेते थे.

पुलिस ने अपराधियों से अपराध में प्रयुक्त 2 लैपटॉप, 1 मोटरसाइकिल, अपराध से कमाए गए 103200 रुपये के साथ साइबर अपराध करने के लिए 16 एटीएम कार्ड, 13 आधार कार्ड, 6 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 1 पैन कार्ड और अवैध शस्त्र भी बरामद किया.

यह भी पढ़े-आगरा में जाली नोट और प्रिंटर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.