ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गया था युवक, कुएं में घायल अवस्था में मिला - young man found injured in well

कौशांबी में प्रेमिका से मिलने गया युवक कुएं में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. युवक बुधवार दोपहर से लापता था. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कौशांबी में कुएं में मिला युवक
कौशांबी में कुएं में मिला युवक
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:18 PM IST

कौशांबीः जिले में बुधवार को लापता युवक गुरुवार को कुएं में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है.

संदीपन घाट थाना के थानाध्यक्ष राकेश राय ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला वीर सिंह (18) घर से बुधवार दोपहर आधार कार्ड बनवाने की बात कह कर निकला था. लेकिन, वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. पुलिस पूछताछ में वीर के परिजनों ने बताया कि रात 9 बजे एक लड़की ने घर पर फोन कर कहा कि वह वीर की प्रेमिका बोल रही है. वीर धनी गांव के पास कहीं पड़ा हुआ है. आकर उसको ले जाओ. इसके बाद रात में ही वीर के भाई ओम प्रकाश और जयप्रकाश धनी गांव पहुंचे और उन्होंने इसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, बाइक के अलावा उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. रात 2 बजे तक खोजबीन करने के बाद थक हार कर दोनों भाई घर चले आए.

संदीपन घाट थानाध्यक्ष के अनुसार, गुरुवार को वीर के भाइयों ने सुबह फिर से तलाश शुरू की. इसी बीच राहगीरों को एक सूखे कुएं से किसी के कराहने की आवाज आई. उन्होंने अंदर देखा तो एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. राहगीरों ने इसकी सूचना संदीपन घाट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वह गंभीर रूप से घायल है. अभी वह कुछ बताने की हालत में नहीं है. युवक से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ससुराल में भूख हड़ताल पर बच्चों के साथ बैठी महिला, पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

कौशांबीः जिले में बुधवार को लापता युवक गुरुवार को कुएं में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों का कहना है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र की है.

संदीपन घाट थाना के थानाध्यक्ष राकेश राय ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला वीर सिंह (18) घर से बुधवार दोपहर आधार कार्ड बनवाने की बात कह कर निकला था. लेकिन, वह देर रात तक घर वापस नहीं आया. पुलिस पूछताछ में वीर के परिजनों ने बताया कि रात 9 बजे एक लड़की ने घर पर फोन कर कहा कि वह वीर की प्रेमिका बोल रही है. वीर धनी गांव के पास कहीं पड़ा हुआ है. आकर उसको ले जाओ. इसके बाद रात में ही वीर के भाई ओम प्रकाश और जयप्रकाश धनी गांव पहुंचे और उन्होंने इसकी काफी खोजबीन की. लेकिन, बाइक के अलावा उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. रात 2 बजे तक खोजबीन करने के बाद थक हार कर दोनों भाई घर चले आए.

संदीपन घाट थानाध्यक्ष के अनुसार, गुरुवार को वीर के भाइयों ने सुबह फिर से तलाश शुरू की. इसी बीच राहगीरों को एक सूखे कुएं से किसी के कराहने की आवाज आई. उन्होंने अंदर देखा तो एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. राहगीरों ने इसकी सूचना संदीपन घाट पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वह गंभीर रूप से घायल है. अभी वह कुछ बताने की हालत में नहीं है. युवक से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ससुराल में भूख हड़ताल पर बच्चों के साथ बैठी महिला, पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.