ETV Bharat / state

कौशांबी में गुरु पूर्णिमा पर गंगा में नहाते समय किशोर की डूबकर मौत - गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान

कौशांबी में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो युवक पानी में डूबने लगे. इस हादसे मे एक किशोर की मौत हो गई. जबकि एक को नाविक ने बचा लिया.

etv bharat
गंगा नहाने गए दो लोग डूबे
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:17 PM IST

कौशांबी: जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो लोग गंगा में डूबने गए. जबकि मौके पर मौजूद नाविक ने एक युवक को बचा लिया. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरु पूर्णिमा पर्व पर कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट पर गुलामीपुर के रहने वाले रामप्रकाश प्रजापति का दस वर्षीय पुत्र सुमित गांव के ही अनिल कुमार प्रजापति के साथ नहाने आया था. दोनों गंगा स्नान करते हुए गहरे पानी मे चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों डूबने लगे. गंगा नदी में सुमित और अनिल को डूबता देख नाविक रमेश कुमार ने गंगा नदी में छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़े-गंगा नदी में नहाते वक्त दो कांवड़ियों की डूबने से मौत

रमेश ने अनिल को गहरे पानी से निकालने के बाद सुमित को खोजना शुरू किया. रमेश ने सुमित को खोज लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुमित की मौत होने की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर दो लोग गंगा नहाने गए हुए थे. गंगा नदी में डूबने से किशोर सुमित की मौत हो गई है. वहीं, युवक को बचा लिया गया है. किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

कौशांबी: जिले में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो लोग गंगा में डूबने गए. जबकि मौके पर मौजूद नाविक ने एक युवक को बचा लिया. किशोर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरु पूर्णिमा पर्व पर कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट पर गुलामीपुर के रहने वाले रामप्रकाश प्रजापति का दस वर्षीय पुत्र सुमित गांव के ही अनिल कुमार प्रजापति के साथ नहाने आया था. दोनों गंगा स्नान करते हुए गहरे पानी मे चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों डूबने लगे. गंगा नदी में सुमित और अनिल को डूबता देख नाविक रमेश कुमार ने गंगा नदी में छलांग लगा दी.

इसे भी पढ़े-गंगा नदी में नहाते वक्त दो कांवड़ियों की डूबने से मौत

रमेश ने अनिल को गहरे पानी से निकालने के बाद सुमित को खोजना शुरू किया. रमेश ने सुमित को खोज लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुमित की मौत होने की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर दो लोग गंगा नहाने गए हुए थे. गंगा नदी में डूबने से किशोर सुमित की मौत हो गई है. वहीं, युवक को बचा लिया गया है. किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.