कौशांबी: नेशनल हाइवे-2 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर का कहर देखने को मिला है. कंटेनर ने एक बाइक सवार दंपति को रौंद दिया, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
हादसा सैनी कोतवाली के गुलामीपुर के पास नेशनल हाईवे-2 पर हुआ है. चंदेलन का पुरवा गांव के रहने वाले सुरेश अपनी गर्भवती पत्नी रीना देवी (26) को दवा कराने के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल लेकर जा रहा था. जैसे ही वह गुलामीपुर के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सुरेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने चालक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से ग्रामीणों के चंगुल से चालक को छुड़ाया. इसके बाद उसे थाना लेकर चली गई.
सीओ सिराथु योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:कौशांबी में 25000 का इनामिया गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार