ETV Bharat / state

मोरारी बापू की रामकथा सुनने आई महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत

कौशाम्बी के रत्नावलीधाम में राजकोट से रसना बेन नाम की महिला मोरारी बापू की कथा सुनने आई थी. जिसकी शनिवार सुबह तबीयत खराब हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:26 PM IST

दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत

कौशाम्बी: रत्नावलीधाम में राजकोट से महिला मोरारी बापू की कथा सुनने आई थी. शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत हो गई. वहीं महिला की मौत से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है.

दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत

कौशाम्बी के महेवाघाट में शनिवार से मोरारी बापू की कथा का अयोजन किया गया है. इसमें राजकोट के डंभोल से रसना बेन (55वर्ष) रत्नावली धाम में रामकथा सुनने शुक्रवार की शाम पहुंची थी. उनके साथ राजकोट की कई अन्य महिला श्रद्धालु भी थीं. शनिवार सुबह करीब सात बजे रसना बाई की हालत बिगड़ गई. महिला को सीने में तेज दर्द उठा था. रसना बाई की हालत बिगड़ने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. संत मोरारी बापू के कारसेवकों ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय केशरवानी के मुताबिक एक महिला रसना बेन कौशाम्बी कथा आयोजन में आई हुई थी. जिसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उनको परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

कौशाम्बी: रत्नावलीधाम में राजकोट से महिला मोरारी बापू की कथा सुनने आई थी. शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत हो गई. वहीं महिला की मौत से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है.

दिल का दौरा पड़ने से महिला की मौत

कौशाम्बी के महेवाघाट में शनिवार से मोरारी बापू की कथा का अयोजन किया गया है. इसमें राजकोट के डंभोल से रसना बेन (55वर्ष) रत्नावली धाम में रामकथा सुनने शुक्रवार की शाम पहुंची थी. उनके साथ राजकोट की कई अन्य महिला श्रद्धालु भी थीं. शनिवार सुबह करीब सात बजे रसना बाई की हालत बिगड़ गई. महिला को सीने में तेज दर्द उठा था. रसना बाई की हालत बिगड़ने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. संत मोरारी बापू के कारसेवकों ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय केशरवानी के मुताबिक एक महिला रसना बेन कौशाम्बी कथा आयोजन में आई हुई थी. जिसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उनको परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

Intro:Anchor -  गुजरात के राजकोट से कौशाम्बी के रत्नावली धाम में संत मोरारी बापू की रामकथा सुनने आई महिला श्रद्धालु की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रत्नावलीधाम में महिला मोरारी बापू की कथा सुनने राजकोट से आई थी । महिला की सुबह तवियत खराब हो गई जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। महिला की मौत से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है। 


 


Body:कौशाम्बी के महेवाघाट में आज से मोरारी बापू की कथा का अयोजन किया गया है । जिसमे राजकोट के डंभोल से रसना बेन (55) रत्नावली धाम में रामकथा सुनने शुक्रवार की शाम को पहुंची थी। उनके साथ राजकोट की कई अन्य महिला श्रद्धालु भी थीं। रत्नावली धाम में वह रात रुकी थी। शनिवार की सुबह करीब सात बजे रसना बाई की हालत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द उठा था। रसना बाई की हालत बिगड़ी तो श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। संत मोरारी बापू के कारसेवकों ने महिला को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया तो उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। महिला श्रद्धालु की मौत से श्रद्धालुओं की शोक की लहर दौड़ गई है। 





Conclusion:जिला अस्पताल के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ विजय केशरवानी के मुताबिक एक महिला रसना बेन कौशाम्बी कथा आयोजन में आई हुई थी । जिनकी अचानक तबीयत खराब हुई उनको परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे । जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। 



बाइट    - डॉ विजय केशरवानी  एमरजेंसी मेडिकल अफसर जिला अस्पताल 







 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.