ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर मासूम की हत्या का आरोप, परिजनों ने की CBI जांच की मांग - मासूम की हत्या

कौशांबी में बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर एक मासूम बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने जिला महामंत्री समेत उनके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. उन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

etv bharat
मासूम बच्चे की मौत के बाद न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने सांसद विनोद सोनकर का घेराव किया
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 7:34 PM IST

कौशांबीः जनपद के करारी थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले एक मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप बीजेपी के जिला महामंत्री, उनके बेटे, उनकी भाभी और भतीजे के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की है. इसके बाद बुधवार को पीड़ित परिजनों ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर का घेराव कर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है.


बता दें, कि घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे की है. जहां 30 जुलाई को करारी कस्बे के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद स्वर्णकार का 11 वर्षीय पुत्र अनंत वर्मा पड़ोस में रहने वाले बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर खेलने गया था. इस दौरान रहस्यमय तरीके से गोली चलने पर अनंत की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

मीडिया के सामने पीड़ित परिवार और सांसद विनोद सोनकर जानकारी देते हुए

इसके बाद पीड़ित परिवार को बताया गया कि आरोपी संजय जयसवाल का बेटा वेद और अनंत चोर सिपाही का खेल खेल रहे थे. इस दौरान घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से वेद ने अनंत पर गोली चला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने करारी थाने की पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम अनंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इसके बाद पीड़ित परिवार लगातार आरोप लगा रहा है कि मामले में पुलिस ने दूसरे दिन मुकदमा तो दर्ज कर किया. लेकिन आरोपी बीजेपी के जिला महामंत्री, उनका बेटा वेद, भतीजा और उनकी छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसके लिए पीड़ित परिजनों ने कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश से भी मुलाकात की. एडीजी ने एसपी को दूरभाष के जरिए ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.

जिससे नाराज स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिजनों के साथ मंझनपुर मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. जहां उन्होंने जिला महामंत्री की गिरफ्तारी को लेकर सांसद विनोद सोनकर का घेराव किया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि मामला बीजेपी नेता से जुड़ा होने की वजह से पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां के घर के बाहर जमा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन बेपरवाह
इस पूरे मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद विनोद सोनकर ने मीडिया से बात करते समय कहा कि वह स्वयं इस घटना के घटित होने के बाद मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भले ही वह बीजेपी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी ही क्यों न हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला अति संवेदनशील है. इस मामले में राजनीति न की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कौशांबीः जनपद के करारी थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले एक मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप बीजेपी के जिला महामंत्री, उनके बेटे, उनकी भाभी और भतीजे के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की है. इसके बाद बुधवार को पीड़ित परिजनों ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर का घेराव कर मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है.


बता दें, कि घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे की है. जहां 30 जुलाई को करारी कस्बे के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद स्वर्णकार का 11 वर्षीय पुत्र अनंत वर्मा पड़ोस में रहने वाले बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर खेलने गया था. इस दौरान रहस्यमय तरीके से गोली चलने पर अनंत की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

मीडिया के सामने पीड़ित परिवार और सांसद विनोद सोनकर जानकारी देते हुए

इसके बाद पीड़ित परिवार को बताया गया कि आरोपी संजय जयसवाल का बेटा वेद और अनंत चोर सिपाही का खेल खेल रहे थे. इस दौरान घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से वेद ने अनंत पर गोली चला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने करारी थाने की पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम अनंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इसके बाद पीड़ित परिवार लगातार आरोप लगा रहा है कि मामले में पुलिस ने दूसरे दिन मुकदमा तो दर्ज कर किया. लेकिन आरोपी बीजेपी के जिला महामंत्री, उनका बेटा वेद, भतीजा और उनकी छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसके लिए पीड़ित परिजनों ने कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश से भी मुलाकात की. एडीजी ने एसपी को दूरभाष के जरिए ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.

जिससे नाराज स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिजनों के साथ मंझनपुर मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. जहां उन्होंने जिला महामंत्री की गिरफ्तारी को लेकर सांसद विनोद सोनकर का घेराव किया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और कौशांबी जिले के सांसद विनोद सोनकर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि मामला बीजेपी नेता से जुड़ा होने की वजह से पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है. इसलिए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-शहनाई के जादूगर बिस्मिल्लाह खां के घर के बाहर जमा सीवर का गंदा पानी, प्रशासन बेपरवाह
इस पूरे मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और सांसद विनोद सोनकर ने मीडिया से बात करते समय कहा कि वह स्वयं इस घटना के घटित होने के बाद मौके पर पहुंचे थे. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भले ही वह बीजेपी का कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी ही क्यों न हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला अति संवेदनशील है. इस मामले में राजनीति न की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.