ETV Bharat / state

कौशांबी: एसटीएफ ने बरामद की करोड़ों की स्प्रिट, आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ की टीम ने हजारों लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की है. इस दौरान आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसटीएफ का कहना है कि इसका उपयोग शराब बनाने के लिए किया जा रहा था, जिसके तार चुनावों से जुड़े हो सकते हैं फिलहाल इसको लेकर जांच की जा रही है.

यूपी एसटीएफ ने बरामद की करोड़ों की स्प्रिट.
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:15 AM IST

कौशाम्बी: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की 3 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने यह बरामदगी अज्ञात ग्रामीण की सूचना पर सैनी थाना इलाके के चक बख्तियारा गांव के एक सुनसान इलाके में बने स्कूल से की है. वहीं टीम ने मौके से आधा दर्जन आरोपियों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने का मास्टर माइंड आरोपी और स्कूल संचालक फरार हो गए.

यूपी एसटीएफ ने बरामद की करोड़ों की स्प्रिट.

जानकारी देते हुए एसटीएफ इन्स्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 15 ड्रमों में कुल 3 हजार लीटर स्प्रिट के साथ रैपर, होलोग्राम, शीशियां, ढक्कन तथा शराब बनाने की एक मशीन पकड़ी गई है. उनका कहना है कि ये लोग रेक्टिफ़ायड स्प्रिट से एल्कोहल मिलाकर शराब बनाने का धंधा और तस्करी करते थे. चुनाव में शराब की डिमांड बढ़ गई है, लिहाजा ये लोग ज्यादा सक्रिय हो गए है. स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर एसटीएफ के इन्स्पेक्टर ने बताया कि सबका काम करने का तरीका अलग होता है.

चक बख्तियारा गांव में अवध नारायण मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों में यह काम संचालित किया जा रहा था. शराब के जहरीली होने के सवाल पर इंस्पेक्टर ने बताया कि यह लोग अवैध रूप से मैनुअल शराब बना रहे थे, इस कारण शराब के जहरीली होने की संभावना ज्यादा है. फरार आरोपी के राजनैतिक कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में एसटीएफ को इस बात के सबूत नहीं मिले हैं.

इस दौरान एसटीएफ की गिरफ्त में आए योगेश नाम के आरोपी के मुताबिक शराब बनाने का यह काम वह पिछले दो महीने से कर रहा है. आरोपी ने बताया कि वह साइंस का स्टूडेंट रहा है. कमल मिश्रा नाम का शख्स अपने स्कूल में उसे नौकरी पर रखकर काम कराता है, जो उन्हें बतौर मजदूरी एक रात का 700 रुपये देता था.

कौशाम्बी: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की 3 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने यह बरामदगी अज्ञात ग्रामीण की सूचना पर सैनी थाना इलाके के चक बख्तियारा गांव के एक सुनसान इलाके में बने स्कूल से की है. वहीं टीम ने मौके से आधा दर्जन आरोपियों को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने का मास्टर माइंड आरोपी और स्कूल संचालक फरार हो गए.

यूपी एसटीएफ ने बरामद की करोड़ों की स्प्रिट.

जानकारी देते हुए एसटीएफ इन्स्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 15 ड्रमों में कुल 3 हजार लीटर स्प्रिट के साथ रैपर, होलोग्राम, शीशियां, ढक्कन तथा शराब बनाने की एक मशीन पकड़ी गई है. उनका कहना है कि ये लोग रेक्टिफ़ायड स्प्रिट से एल्कोहल मिलाकर शराब बनाने का धंधा और तस्करी करते थे. चुनाव में शराब की डिमांड बढ़ गई है, लिहाजा ये लोग ज्यादा सक्रिय हो गए है. स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर एसटीएफ के इन्स्पेक्टर ने बताया कि सबका काम करने का तरीका अलग होता है.

चक बख्तियारा गांव में अवध नारायण मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों में यह काम संचालित किया जा रहा था. शराब के जहरीली होने के सवाल पर इंस्पेक्टर ने बताया कि यह लोग अवैध रूप से मैनुअल शराब बना रहे थे, इस कारण शराब के जहरीली होने की संभावना ज्यादा है. फरार आरोपी के राजनैतिक कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में एसटीएफ को इस बात के सबूत नहीं मिले हैं.

इस दौरान एसटीएफ की गिरफ्त में आए योगेश नाम के आरोपी के मुताबिक शराब बनाने का यह काम वह पिछले दो महीने से कर रहा है. आरोपी ने बताया कि वह साइंस का स्टूडेंट रहा है. कमल मिश्रा नाम का शख्स अपने स्कूल में उसे नौकरी पर रखकर काम कराता है, जो उन्हें बतौर मजदूरी एक रात का 700 रुपये देता था.

Intro:Anchor- कौशाम्बी में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करोडो रुपये की 3000 लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद करने में सफलता हासिल की है | एसटीएफ ने यह बरामदगी अज्ञात ग्रामीण की सूचना पर सैनी थाना इलाके के चक बख्तियारा गांव के एक वीराने में बने स्कूल के अंदर से बने क्लास रूम से की है | एसटीएफ की खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस और आबकारी टीम की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है | टीम ने मौके से आधा दर्जन आरोपितों को शराब बनाते हुए अरेस्ट किया है | इस कार्यवाही में शराब बनाने का मास्टर माइंड आरोपी व् स्कूल संचालक फरार फरार होने में कामयाब हो गया है | एसटीएफ में अधिकारी अब इस मामले का चुनाव कनेक्शन होने की दिशा में तहकीकात कर रही है |  





Body:एसटीएफ के इन्स्पेक्टर के मुताबिक उन्होंने कार्यवाही करते हुए 15 ड्रामों में कुल 3 हज़ार लीटर स्प्रिट पकड़ी है इसके साथ रैपर, होलोग्राम, शीशियां, ढक्कन तथा शराब बनाने की एक मशीन है | 6 लोग अरेस्ट हुए है । रेक्टिफ़ायड स्प्रिट से एल्कोहल मिलकर शराब बनाने का धंधा और तस्करी ये लोग करते है | चुनाव में शराब की इसकी डिमांड बढ़ गयी है लिहाजा ये लोग ज्यादा सक्रीय हो गए है | इस लिए कार्यवाही एसटीएफ ने की है | स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल पूंछे जाने पर एसटीएफ के इन्स्पेक्टर ने बताया कि सबके काम करने का तरीका अलग है। हमने पकड़ा है एसटीएफ को इस तरह का काम करने का स्पेशलाइजेशन है | जिसका परिणाम मीडिया के सामने कार्यवाही के रूप में है |  चक बख्तियारा गांव में श्री अवध नारायण मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अहाते और कमरों में यह काम हो रहा था | शराब के जहरीली होने के सवाल पर इन्स्पेक्टर ने पूरी जिम्मेवारी के साथ बताया कि यह लोग अवैध रूप से मेनुवल शराब बना रहे थे इस कारण शराब के जहरीली होने की संभावना ज्यादा है | फरार आरोपी के राजनैतिक कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी तक की जाँच में एसटीएफ को इस बात के सबूत नहीं मिले है जाँच की जा रही है | 


केसी राय, इन्स्पेक्टर एसटीएफ, यूपी 


एसटीएफ की गिरफ्त में आये योगेश नाम के आरोपित के मुताबिक शराब बनाने का यह काम वह पिछले दो महीने से कर रहा है | वह साइंस का स्टूडेंट रहा है | कमल मिश्रा नाम का शख्स अपने स्कूल में उनको नौकरी पर रख कर काम करता है जो उन्हें बतौर मजदूरी एक रात का 700 रुपये देता है | 


योगेश कुमार, गिरफ्तार आरोपित    


 


Conclusion:कौशाम्बी के सैनी थाना इलाके में एसटीएफ की यह कार्यवाही और गिरफ्तार आरोपित के मीडिया को दिए गए बयान में यह बात साफ़ हो गई है कि अवैध शराब बनाने का यह गोरखधंधा स्थानीय पुलिस कर्मियों की मिली भगत के बिना संचालित नहीं किया जा सकता था | चुनाव के दौरान अवैध शराब बनाने का यह काला कारनामा आम आदमी मतदाता को प्रभावित करता उसके पहले इसका खुलासा यूपी पुलिस ने लिए बड़ी राहत की बात है | इस खुलासे के बाद बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि शिक्षा में मंदिर में जहर की यह नर्सरी महीनो से फल फूल रही थी और इसकी खबर कानोकान खबर न तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को हुयी और न ही स्कूल के किसी अध्यापक को हुयी |




THAX N REGARDS 

SATYENDRA KHARE 

 KAUSHAMBI 

 09726405658   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.