कौशांबी: उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री राजस्व विभाग छत्रपाल गंगवार सोमवार को कौशांबी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनपद के विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. समीक्षा बैठक के बाद राज्य मंत्री ने तहसील का निरीक्षण किया.
राजस्व विभाग के राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार सबसे पहले सिराथू तहसील पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान लंबे समय से लंबित राजस्व मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया. सिराथू तहसील में लोगों की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री ने तहसील परिसर का निरीक्षण भी किया. तहसील का निरीक्षण करने के बाद वह ओसा स्थित कांशीराम गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार ने जिले में हो रहे विकास कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी लिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका शत प्रतिशत लाभ आम जनता को मिलना चाहिए. अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मंझनपुर तहसील का निरीक्षण किया.
मंझनपुर तहसील में निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों की फर्श टूटी मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को अंग्रेजों से नसीहत लेने की सीख दे डाली. उन्होंने कहा कि आज की बनी बिल्डिंगों के हाल यह है कि बारिश के दौरान अंदर और बाहर एक जैसा हाल रहता है और बारिश के बाद भी बिल्डिंग से पानी टपकता रहता है. वहीं अंग्रेज जो देश को लूटने आए हुए थे उन्होंने ऐसी बिल्डिंग तैयार की है जो आज भी देश में नजीर पेश कर रही है, लेकिन आज जो भारत माता की जय इतनी तेज से बोलते हैं उन्होंने यह हाल कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री राजा भैया कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे चुनावी हुंकार, देंगे जीत का मंत्र