कौशांबीः जिले में सांसद खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्राफी दी. साथ ही जिले में खेलो इंडिया के तहत जिम्नास्टिक सेंटर और अंतरराष्ट्रीय इंडो स्टेडियम बनाने का ऐलान किया.
इसके बाद उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में दंगे होते थे और भाजपा की सरकार में दंगल हो रहे हैं. अंतर इतना है कि तब शूटर और हूटर चलते थे, आज विकास की नई गाथा लिखी जा रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा और सपा की सरकार में क्या होता था यह सभी जानते हैं. बेटियां सड़कों पर निकल नहीं सकतीं थीं. आज बेटियां खेल रहीं हैं. अपने देश का नाम रोशन कर रहीं हैं.
साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि दिग्विजय सिंह और शरद पवार के समय किसानों पर गोलियां चलाईं गईं थीं. किसानों की हत्याएं हुईं थीं. बीजेपी ने किसानों के हित का काम किया है. मोदी सरकार किसानों के लिए हर संभव बेहतर प्रयास कर रही है. एक भी किसान भाई यह नहीं कह सकता कि मोदी सरकार में उसकी अनदेखी हुई है.
सांसद विनोद सोनकर की ओर से कौशांबी विकास परिषद के तत्वाधान में सांसद ट्रॉफी का समापन टिकरी स्थित जिला स्टेडियम पर किया गया. इसी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप