ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - कौशाम्बी सड़क दुर्घटना

कौशांबी में होली की पूर्व संध्या पर बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकोंं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवकों की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया.

कौशाम्बी सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत.
कौशाम्बी सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 11:29 AM IST

कौशांबी: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में होली की पूर्व संध्या रविवार को बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकोंं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं युवकों की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया.

दरअसल, ये दर्दनाक हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र NH-2 स्थित अझुवा कस्बे का है. जहां अझुवा कस्बा निवासी मुन्ना पुत्र शिव सिंह अपने साथी पिंटू पुत्र अमर सिंह और जितेंद्र पुत्र देवीदीन निवासी अझुवा सैनी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने पर मुन्ना (35) और पिंटू (28) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते अभिनन्दन सिंह एसपी.
आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की

होली की पूर्व संध्या पर हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पूरा अझुवा कस्बा और परिजन गमगीन हो गया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद नगर की आक्रोशित जनता सड़क पर उतर आई. कस्बे की आक्रोशित जनता ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बीच रोड पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाई थी, जो हादसे का कारण बना है. लोगों के पथराव करने की वजह से पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई है. लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हाईवे से हटा दिया.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. एतिहातन कस्बे में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

कौशांबी: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग में होली की पूर्व संध्या रविवार को बाइक सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकोंं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं युवकों की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया.

दरअसल, ये दर्दनाक हादसा सैनी कोतवाली क्षेत्र NH-2 स्थित अझुवा कस्बे का है. जहां अझुवा कस्बा निवासी मुन्ना पुत्र शिव सिंह अपने साथी पिंटू पुत्र अमर सिंह और जितेंद्र पुत्र देवीदीन निवासी अझुवा सैनी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने पर मुन्ना (35) और पिंटू (28) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते अभिनन्दन सिंह एसपी.
आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की

होली की पूर्व संध्या पर हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पूरा अझुवा कस्बा और परिजन गमगीन हो गया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद नगर की आक्रोशित जनता सड़क पर उतर आई. कस्बे की आक्रोशित जनता ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बीच रोड पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाई थी, जो हादसे का कारण बना है. लोगों के पथराव करने की वजह से पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई है. लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हाईवे से हटा दिया.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. एतिहातन कस्बे में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.