कौशांबी: जनपद में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी की घटना का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा है. वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, 'अभी कानपुर और प्रयागराज की घटना की आग ठंडी नहीं हुई थी और कौशाम्बी पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहनी गांव में दिनदहाड़े दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को गोली मारी गई. हमलावरों ने दर्जनों फायरिंग की है, जिससे पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए हैं.'
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'कल सीएम, डिप्टी सीएम ने बहुत हवाबाजी की. ये आज डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्र का हाल देखिए. खुलेआम गोलियां चल रही हैं. कानून व्यवस्था कहां है, कुछ पता नहीं?' वहीं अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, फायरिंग का यह वीडियो पूरामुफ्ती थाना इलाके के उजिहिनी खालसा गांव का है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर गांव के ही बच्चू की बेटी फातिमा का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के समय गांव के दो पक्ष, जो पुरानी रंजिश रखते थे, मामूली कहासुनी के बाद आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी.
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए प्रयागराज में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी का किया दौरा, जिले को दी करोड़ों की सौगात
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक उजिहिनी खालसा गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की थी. घटना 2 जुलाई की शाम की है, जिसके बाद इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी.