ETV Bharat / state

ईंट भट्ठे की झोपड़ी में लगी आग, दो मासूमों की जिन्दा जलने से मौत - ईंट भट्ठे की झोपड़ी में आग लगी

कौशांबी के रामपुर गांव में एक ईंट भट्ठे में काम करने वाला युवक झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ वहीं रहता है. मंगलवार भोर 4 बजे से झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग झुलस गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

जानकारी देते परिजन और डिप्टी एसपी सच्चिदानंद पाठक.
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:01 PM IST

कौशाम्बी : जिले के रामपुर मडूकी गांव में ईंट भट्ठे के पास बने एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के कारण दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई और परिवार के कई लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. झोपड़ी में आग कैसे, किन कारणों से लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते परिजन और डिप्टी एसपी सच्चिदानंद पाठक.


रामपुर मडूकी के ईंट भट्ठे में दीनानाथ काम करता था. दीनानाथ मंझनपुर थाना इलाके के गोबरसहाई गांव का रहने वाला है. वह ईंट भट्ठे के पास ही अपनी पत्नी नत्थी देवी और 6 बच्चों के साथ एक झोपड़ी बना कर रहा करता था. मंगलवार की भोर तकरीबन 4 बजे वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग की लपटों ने जब विकराल रूप ले लिया तो परिवार के लोगों की नींद खुली.


दीनानाथ और उसकी पत्नी बच्चों को आग की लपटों से बचा कर निकालने लगे. दीनानाथ पत्नी और अपने चार बच्चों को ही आग की लपटों से बाहर निकाल सका. जबकि दो बच्चों महगू और चतुर की जलकर मौत हो गई. गांव की बस्ती से दूर बने ईंट भट्ठे में आग की लपटों का तांडव देख लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक पूरी झोपड़ी आग के भेंट चढ़ चुका था.


मामले की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. प्राइमरी जांच में पुलिस ने लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के सदस्यसुदीना के मुताबिक दो बच्चों की जलकर मौत हुई है. आग कैसे लगी उसे नहीं पता. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कौशाम्बी : जिले के रामपुर मडूकी गांव में ईंट भट्ठे के पास बने एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के कारण दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई और परिवार के कई लोग झुलस गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. झोपड़ी में आग कैसे, किन कारणों से लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते परिजन और डिप्टी एसपी सच्चिदानंद पाठक.


रामपुर मडूकी के ईंट भट्ठे में दीनानाथ काम करता था. दीनानाथ मंझनपुर थाना इलाके के गोबरसहाई गांव का रहने वाला है. वह ईंट भट्ठे के पास ही अपनी पत्नी नत्थी देवी और 6 बच्चों के साथ एक झोपड़ी बना कर रहा करता था. मंगलवार की भोर तकरीबन 4 बजे वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. आग की लपटों ने जब विकराल रूप ले लिया तो परिवार के लोगों की नींद खुली.


दीनानाथ और उसकी पत्नी बच्चों को आग की लपटों से बचा कर निकालने लगे. दीनानाथ पत्नी और अपने चार बच्चों को ही आग की लपटों से बाहर निकाल सका. जबकि दो बच्चों महगू और चतुर की जलकर मौत हो गई. गांव की बस्ती से दूर बने ईंट भट्ठे में आग की लपटों का तांडव देख लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक पूरी झोपड़ी आग के भेंट चढ़ चुका था.


मामले की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. प्राइमरी जांच में पुलिस ने लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के सदस्यसुदीना के मुताबिक दो बच्चों की जलकर मौत हुई है. आग कैसे लगी उसे नहीं पता. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:ANCHOR--कौशाम्बी के रामपुर मडूकी गांव में ईंट भट्ठे की एक झोपड़ी में आग में जिन्दा जलकर दो मासूम बच्चो की मौत हो गई | इसी झोपड़ी में परिवार के अन्य लोग भी झुलस गए है | सभी झुलसे घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है | झोपड़ी में आग कैसे, किन कारणों से लगी इसकी जाँच मंझनपुर पुलिस ने शुरू कर दी है | पुलिस ने अपनी प्राथमिक कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चो की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |  





Body:
पूरे घटना क्रम की बात की जाय तो रामपुर मडूकी के ईंट भट्ठे में रह कर दीनानाथ अपने परिवार का पेट पाल रहा है | दीनानाथ मंझनपुर थाना इलाके के गोबरसहाई गांव रहने वाला है | काम के सिलसिले में वह रामपुर मडूकी गांव में बने ईंट भट्ठे में ही अपनी पत्नी नत्थी देवी और 6 बच्चे राहुल, रूबी , सूरज , चांदनी , महगू और चतुर के साथ एक झोपड़ी बना कर रह रहा था | मंगलवार की भोर तकरीबन 4 बजे वह अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहा था | तभी झोपड़ी में न जाने कैसे आग लग गई | आग की लपटों ने जब विकराल रूप ले लिया तो परिवार के लोगो की नींद टूटी | बदहवास हालत में सभी अपनी जान बचाने के लिए भागे | 


दीना नाथ और उसकी पत्नी नत्थी ने बच्चो को आग की लपटों से बचा कर निकालने लगे | वह पति पत्नी और अपने राहुल, रूबी , सूरज , चांदनी नाम के बच्चो को ही आग की लपटों से बाहर निकाल सके | आग में फस कर महगू और चतुर की जिन्दा जलने से दर्दनाक मौत हो गई | गांव की बस्ती से दूर बने ईंट भट्ठे में आग की लपटों का तांडव देख लोग भी उन्हें बचाने दौड़े लेकिन जब तक मदद पहुँचती पूरा परिवार भीषण अग्नि कांड की भेट चढ़ चुके थे | मामले की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है | पुलिस अधिकारी मामले की जाँच में जुटे है | प्राइमरी जाँच में पुलिस ने लाशो को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है | घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस अब इस मामले की जाँच की दिशा में कई सवाल सामने है कि झोपड़ी में आग कैसे लगी, किसी ने आग लगाईं या फिर पीड़ित परिवार किसी हादसे का शिकार हुआ है | फिलहाल घटना स्थल की तस्वीरें बेहद खौफनाक और दर्दनाक है | जिसे देखने के लिए गांव के लोगो का मजमा लगा हुआ है | परिवार के सदस्य सुदीना के मुताबिक दो बच्चे ख़त्म हुए है, आग लगी है, कैसे लगी उसे नहीं पता, मरने वाले एक महगू और दूसरा चतुर है , कुल 6 लोग घायल है माँ और 5 बच्चे झुलस कर घायल है | 


BYTE--सुदीना , दीना नाथ का भाई 


 





Conclusion:मंझनपुर सर्किल के डिप्टी एसपी सच्चिदानंद पाठक के मुताबिक रामपुर मडूकी के फ़ैज़ीपुर गांव में शिवसागर सिंह का भट्ठा है इसमें दीना का परिवार रहकर काम करता था भोर में तकरीबन 4 बजे किन्ही करने से आग लगने से सभी लोग घायल हुए है जिसमे 2 बच्चो की मौत हुए है शेष 4 लोग झुलस गए है सभी घायलों की हालत ठीक है आसपाल में इलाज किया जा रहा है | पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है | 


BYTE-- सच्चिदानंद पाठक , डिप्टी एसपी मंझनपुर सर्किल कौशाम्बी 






 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   
   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.