कौशाम्बी: मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के पतौना पुल के पास का है. यहां 31 दिसंबर को भट्ठा संचालक अवधेश कुमार के साथ बदमाशों ने 2 लाख 15 हजार की लूट की थी. इस पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस के मुताबिक मंझनपुर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
एक आरोपी मौके से फरार
पुलिस ने फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना निवासी हाशमी आवेश अली और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी सुल्तान उर्फ इरफान फरार है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक फरार आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
3 दिन पहले लूट में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 61 हजार रुपये बाइक और तमंचा बरामद किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक