ETV Bharat / state

कौशांबी: प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - कौशांबी न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई है.

kaushambi news
दोनों आरोपियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था..
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:12 PM IST

कौशांबी: जिले की पुलिस ने युवक आबू सैमा की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई है. आरोपी ने मृतक युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों ने आशनाई के चलते युवक की हत्या की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के छबिलवा गांव की है. जहां 27 अगस्त को कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के रहने वाले आबू सैमा पुत्र इश्तियाक अहमद का शव धान के खेत में पड़ा मिला था. पूरामुक्ति पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक का गांव के ही एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. आरोपी युवक कमलेश उर्फ पंडित पासी और नंदू पासी ने युवक को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना.

26 अगस्त की रात आरोपी युवकों ने आबू सैमा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे और युवक के सर पर पत्थर से प्रहार कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. युवक की मौत होने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

1 सितंबर को पूरामुक्ति पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में ही मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की थी. इस पूरे मामले का खुलासा किया गया है. आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

कौशांबी: जिले की पुलिस ने युवक आबू सैमा की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई है. आरोपी ने मृतक युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों ने आशनाई के चलते युवक की हत्या की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामला पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के छबिलवा गांव की है. जहां 27 अगस्त को कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के रहने वाले आबू सैमा पुत्र इश्तियाक अहमद का शव धान के खेत में पड़ा मिला था. पूरामुक्ति पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक युवक का गांव के ही एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. आरोपी युवक कमलेश उर्फ पंडित पासी और नंदू पासी ने युवक को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना.

26 अगस्त की रात आरोपी युवकों ने आबू सैमा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे और युवक के सर पर पत्थर से प्रहार कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. युवक की मौत होने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

1 सितंबर को पूरामुक्ति पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में ही मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की थी. इस पूरे मामले का खुलासा किया गया है. आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.