ETV Bharat / state

तालाब में डूबकर जुड़वां बहनों की मौत - कौशांबी में जुड़वा बहने तालाब में डूबी

कौशांबी थाना इलाके के एक गांव में रविवार को दो जुड़वां बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. दो बच्चियों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

सीओ अभिषेक कुमार ने बताया
सीओ अभिषेक कुमार ने बताया
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 9:03 PM IST

सीओ अभिषेक कुमार ने बताया.

कौशांबी: जनपद में रविवार की दोपहर दो जुड़वां बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. मासूमों के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.



जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र के चक एलई गांव निवासी श्रवण कुमार की 6 वर्षीय दो जुडवां बेटियां मीना और रीना थी. दोपहर दोनों बच्चियां घर से रामबली की 5 वर्षीय बेटी बिट्टी के साथ खेत की ओर गई थी. भीषण गर्मी के बीच सभी बच्चियां पास के ही तालाब के पास पहुंच गई. यहां तालाब में कुछ बच्चे नहा रहे थे. बच्चों को तालाब में देखकर तीनों बच्चियां भी नहाने लगी. इस दौरान तालाब के गहरे पानी में जाने से मीना और रीना डूबने लगी जबकि अन्य एक बच्ची बिट्टी भी डूबने लगी. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बिट्टी को बचा लिया लेकिन तब तक मीना और रीना तालाब के गहरे पानी में डूब चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्चियों के शव को तालाब से निकाला. इसके साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि अन्य बच्चियों को शव को कब्जे में ले लिया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि चक एलई गांव के पास मछली पालने के लिए एक तालाब बनाया गया था. इस तालाब में डूबने से दो जुड़वां बच्चियों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत, एक बालक लापता

सीओ अभिषेक कुमार ने बताया.

कौशांबी: जनपद में रविवार की दोपहर दो जुड़वां बहनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. मासूमों के डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.



जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र के चक एलई गांव निवासी श्रवण कुमार की 6 वर्षीय दो जुडवां बेटियां मीना और रीना थी. दोपहर दोनों बच्चियां घर से रामबली की 5 वर्षीय बेटी बिट्टी के साथ खेत की ओर गई थी. भीषण गर्मी के बीच सभी बच्चियां पास के ही तालाब के पास पहुंच गई. यहां तालाब में कुछ बच्चे नहा रहे थे. बच्चों को तालाब में देखकर तीनों बच्चियां भी नहाने लगी. इस दौरान तालाब के गहरे पानी में जाने से मीना और रीना डूबने लगी जबकि अन्य एक बच्ची बिट्टी भी डूबने लगी. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बिट्टी को बचा लिया लेकिन तब तक मीना और रीना तालाब के गहरे पानी में डूब चुकी थी. ग्रामीणों ने बच्चियों के शव को तालाब से निकाला. इसके साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि अन्य बच्चियों को शव को कब्जे में ले लिया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि चक एलई गांव के पास मछली पालने के लिए एक तालाब बनाया गया था. इस तालाब में डूबने से दो जुड़वां बच्चियों की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत, एक बालक लापता

Last Updated : Jun 18, 2023, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.