कौशाम्बी: जिले में बेखौफ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हवाई फायर करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस पर हमले की जानकारी मिलने के बाद सीओ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश की. घंटों कॉम्बिंग करने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. वही हमले में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
हवाई फायरिंग कर भागे बदमाश
- पुरामुफ्ती कोतवाली के सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज को हटवा गांव में पशु तस्करी की जानकारी मिली.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु तस्करों पर हमला किया, जिसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए.
- फायरिंग में सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज संजय परिहार सहित दो सिपाही घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: सरकारी अधिकारियों ने प्याज के खेत को किया बर्बाद, किसान ने दी आत्महत्या की धमकी
- घायल चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को चायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
- पुलिस टीम पर हमले की खबर मिलते ही चायल सीओ कृष्ण कुमार पांडेय कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
- पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कॉम्बिंग भी की, लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके.